28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 सितंबर से सीएमओएआइ चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी

धनबाद : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन अॉफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के चुनाव की प्रक्रिया अब 15 सितंबर से शुरू होगी, जबकि माह के अंत तक सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा. इस संबंधित में मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह महाप्रबंधक(एचआरडी) आरबी कुमार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. बता दें कि मुख्य चुनाव पदाधिकारी […]

धनबाद : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन अॉफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के चुनाव की प्रक्रिया अब 15 सितंबर से शुरू होगी, जबकि माह के अंत तक सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा. इस संबंधित में मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह महाप्रबंधक(एचआरडी) आरबी कुमार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
बता दें कि मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने 17 अगस्त को चुनाव की तिथि घोषित की थी. इस पर कुछ अधिकारियों ने चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी. इस बाबत बुधवार को सरायढेला स्थित बीसीसीएल के एचआरडी में अधिकारियों की आपात बैठक मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि अब 17 अगस्त की बजाय 15 सितंबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगा.
वही 20-25 दिनों के अंदर चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. बैठक में अनिरुद्ध पांडेय, भवानी बंद्योपाध्याय, यू दास, डॉ कुमार शरद सिन्हा, अखिलेश कुमार सिंह, एके सिंह, डॉ डीके सिंह, शैलेंद्र सिंह, मनीष कुमार, गणेश चौधरी, एसके बेहरा, शुभेंदु कुमार, संदीप कुमार, गणेश चौधरी आदि उपस्थित थे.
अगस्त में कटेगा कंट्रीब्यूशन तो मिलेगा वोट का अधिकार : बताते हैं कि जो अधिकारी अभी तक सीएमओएआइ की सदस्यता ग्रहण नहीं किये हैं, वे अगस्त माह में अपने वेतन से सदस्य शुल्क का कंट्रीब्यूशन देकर सीएमओएआइ का सदस्य बन सकते हैं. जिन अधिकारियों के सितंबर माह के पे-स्लिप में जिन-जिन अधिकारियों का कंट्रीब्यूशन कटेगा, वही चुनाव में वोटिंग कर पायेंगे.
ब्रांच व एरिया का चुनाव एक ही दिन : बताते हैं कि सीएमओएआइ ब्रांच व एरिया के पदाधिकारियों का चयन इस बार एक ही दिन होगा. साथ ही सभी सदस्य ब्रांच व एरिया दोनों के पदाधिकारियों को वोटिंग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें