Advertisement
धनबाद से सूरत तक दो ट्रेन प्रतिदिन चलाने की मांग
रांची : कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय ने सोमवार को लोकसभा में धनबाद से सूरत तथा मालदा-सूरत ट्रेन को प्रतिदिन चलाने का मामला उठाया. डॉ राय ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि सूरत से रांची के लिए एकमात्र ट्रेन 13426-13425 है, जो सप्ताह में एक बार चलती है. इस कारण बहुत भीड़ रहती है. यदि […]
रांची : कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय ने सोमवार को लोकसभा में धनबाद से सूरत तथा मालदा-सूरत ट्रेन को प्रतिदिन चलाने का मामला उठाया. डॉ राय ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि सूरत से रांची के लिए एकमात्र ट्रेन 13426-13425 है, जो सप्ताह में एक बार चलती है.
इस कारण बहुत भीड़ रहती है. यदि किसी के साथ घटना हो जाये, तो आपात स्थिति में सूरत से ट्रेन द्वारा झारखंड नहीं पहुंचा जा सकता है. एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ता है.
इसलिए झारखंड से सूरत के लिए दो ट्रेन प्रतिदिन चले. कहा कि झारखंड के लाखों युवक सूरत में कार्य करते हैं. इस कारण उनका और उनके परिवार के सदस्यों का आना-जाना लगा रहता है. श्री राय ने अनुरोध किया है कि जनहित में एक नयी रेलगाड़ी धनबाद से सूरत एवं सूरत से मालदा टाउन तक प्रतिदिन करवाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement