दो दिवसीय धरना बेमियादी में बदला
धनबाद : हटाये गये कैजुअल कर्मियों को काम पर वापस लेने की मांग के समर्थन में शुक्रवार को बीएसएनएल दैनिकभोगी मजदूर संघ के सदस्यों ने जीएम कार्यालय का घेराव किया एवं धरना दिया. प्रबंधन द्वारा वार्ता के लिए नहीं बुलाये जाने से नाराज संघ ने बेमियादी धरना देने की घोषणा की है. शुक्रवार को बीएसएनएल कैजुअल कर्मी बड़ी संख्या मेें जीएम कार्यालय पहुंचे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष भवन सिंह तथा जिलाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण, सचिव नरेश सिन्हा के नेतृत्व में कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि आज पूर्व घोषित घेराव कार्यक्रम के बावजूद जीएम, डीजीएम दफ्तर नहीं आये. 12 दिनों से आंदोलन के बावजूद अब तक प्रबंधन की तरफ से वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया है. बकाया वेतन का भी भुगतान नहीं हो रहा है. संघ ने अब मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने का एलान किया है. साथ ही, कहा कि प्रबंधन ने जल्द पहल नहीं की तो बीएसएनएल की सेवा को पूरी तरह ठप कर दिया जायेगा.
