रेलवे. कभी मानवीय भूल, कभी लापरवाही
Advertisement
खतरे में है धनबाद में रेल यात्रियों की सुरक्षा
रेलवे. कभी मानवीय भूल, कभी लापरवाही छोटी-छोटी घटनाओं से अगर न चेतें तो हो सकता है बड़ा हदसा धनबाद : भारतीय रेल सहित धनबाद रेल मंडल के रेल यात्रियों की सुरक्षा हमेशा बेपटरी होती रही है. कभी यार्ड में गाड़ी डीरेल हो जाती है तो कभी एक साथ तीन-तीन बोगी बिना इंजन के चलती रहती […]
छोटी-छोटी घटनाओं से अगर न चेतें तो हो सकता है बड़ा हदसा
धनबाद : भारतीय रेल सहित धनबाद रेल मंडल के रेल यात्रियों की सुरक्षा हमेशा बेपटरी होती रही है. कभी यार्ड में गाड़ी डीरेल हो जाती है तो कभी एक साथ तीन-तीन बोगी बिना इंजन के चलती रहती है. इन सबों को देखते हुए धनबाद के रेल यात्री खुद को बहुत ज्यादा सुरक्षित नहीं मानते हैं.
रेलवे में मानवीय भूल तो कभी संरक्षा से खिलवाड़ होते रहता है. कैरेज विभाग के सूत्रों के अनुसार कई बार पुराना कोच के मेंटेनेंस में खिलवाड़ होता है. जिस बोगी को खाली कर भेजना चाहिए उसमें यात्रियों को बैठ कर भेजा जाता है. इसके साथ ही कई बार इंजन व बोगी को जंजीर से बांधना चाहिए तो उसे बांधा नहीं जाता और
ट्रेन रोल डाउन हो जाती है. कई बार प्वाइंट सेट की गड़बड़ी तो कई बार सिग्नल सेट करने में गड़बड़ी हो
जाती है.
पांच माह और छह घटनाएं
धनबाद रेल मंडल में जनवरी से लेकर मई तक छह बार दुर्घटनाएं हो चुकीं हैं.
16 जनवरी : यार्ड में ज्यादा तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण एक एसएलआर बोगी बेपटरी हो गयी.
चार मार्च : लुधियाना एक्सप्रेस की नयी बोगी यार्ड में पटरी से उतर गयी.
9 मार्च : पुराना बाजार शंटिंग लाइन में खड़ी दो मालगाड़ी की बोगी अपने आप चलने लगी. आगे जाकर दोनों बोगी पटरी से उतर गयी और हादसा टल गया.
17 मार्च : लुधियाना एक्सप्रेस का एक एलएचबी कोच पटरी से उतर गया.
30 मई : टीआरडी ऑफिस से टावर लुढ़क कर ट्रैक प्वाइंट के पास गिर गया.
31 मई : भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक-दो के बीच मालगाड़ी की लाइन पर चली गयी.
पीआरओ का मोबाइल स्विच ऑफ मिला
संरक्षा के सवाल पर जब अधिकारी से उनका पक्ष मांग गया तो पीआरओ से संपर्क करने को कहा गया. धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा से उनके मोबाइल नंबर 9771426954 पर संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement