Advertisement
10 घंटे कटी रही बिजली गर्मी में तड़पते रहे लोग
धनबाद : धैया सब स्टेशन के दो फीडर बारामुड़ी व पॉलिटेक्निक में इंसुलेटर पंक्चर होने से मंगलवार को आधे शहर में अपराह्न 1:30 बजे से बिजली गुल हो गयी. रात साढ़े ग्यारह बजे के लगभग बिजली आयी. धैया, बारामुड़ी, जयप्रकाश नगर, बेकारबाध, पॉलटेक्निक, बारमुड़ी आदि क्षेत्रों के लोग गर्मी में तड़पते रहे. इधर सरायढेला क्षेत्र […]
धनबाद : धैया सब स्टेशन के दो फीडर बारामुड़ी व पॉलिटेक्निक में इंसुलेटर पंक्चर होने से मंगलवार को आधे शहर में अपराह्न 1:30 बजे से बिजली गुल हो गयी. रात साढ़े ग्यारह बजे के लगभग बिजली आयी. धैया, बारामुड़ी, जयप्रकाश नगर, बेकारबाध, पॉलटेक्निक, बारमुड़ी आदि क्षेत्रों के लोग गर्मी में तड़पते रहे. इधर सरायढेला क्षेत्र में मंगलवार को दिन भर कट-कट कर बिजली आती रही. एइ श्याम पासवान ने बताया कि लोड शेडिंग से ऐसी परेशानी हुई.
आज चार घंटे बिजली नहीं : हाउसिंग कॉलोनी फीडर व पॉलिटेक्निक फीडर में काम होने के चलते बुधवार को चार घंटे बिजली कटौती की जायेगी. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम पासवान ने बताया कि सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक बिजली काटी जायेगी. इससे हाउसिंग कॉलोनी, जय प्रकाश नगर, सिटी सेंटर आदि इलाके प्रभावित रहेंगे.
मेंटेनेंस के लिए डीवीसी आज करेगी कटौती
धनबाद. बुधवार को डीवीसी की ओर से शहर में बिजली की कटौती की जाएगी. डीवीसी लोड शेडिंग व मेंटेनेंस के काम को लेकर साढ़े तीन घंटे तक बिजली काटेगी. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम पासवान ने बताया कि सुबह 11:00 से 12:00, 2:00 से 3:30 और शाम को 7:00 बजे से 8:00 तक बिजली काटी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement