इस साल भी कर रहा था परीक्षा देने की तैयारी
Advertisement
सीए की परीक्षा में विफल युवक ने लगायी फांसी
इस साल भी कर रहा था परीक्षा देने की तैयारी लगातार दो सालों से नहीं हो पा रहा था सक्सेस व्यवसायी जोड़ाफाटक निवासी श्रवण अग्रवाल का पुत्र था राजकुमार धनसार : धनसार थाना क्षेत्र जोड़ाफाटक में सीए का छात्र राजकुमार अग्रवाल (33) ने शुक्रवार को अपने आवास में बिजली के तार से सिलिंग पंखा के […]
लगातार दो सालों से नहीं हो पा रहा था सक्सेस
व्यवसायी जोड़ाफाटक निवासी श्रवण अग्रवाल का पुत्र था राजकुमार
धनसार : धनसार थाना क्षेत्र जोड़ाफाटक में सीए का छात्र राजकुमार अग्रवाल (33) ने शुक्रवार को अपने आवास में बिजली के तार से सिलिंग पंखा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर धनसार पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतक के पिता श्रवण अग्रवाल का कहना है कि राजकुमार में सीए बनने की उत्सुकता थी. इस वर्ष सीए परीक्षा देने वाला था, पर पूर्व में दो बार परीक्षा में फेल हो जाने के कारण डिप्रेशन में चल रहा था.
छह माह पूर्व कोलकाता में एक सीए के पास असिस्टेंट का कार्य कर रहा था, पर मानसिक तनाव के कारण व तीन माह पूर्व धनबाद अपने घर आ गया था. इधर, उसका इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा था.
पिता व भाई झरिया में चलाते हैं दुकान
पिता श्रवण व बड़े भाई हंसराज अग्रवाल झरिया में राशन की दुकान चलाता है. शुक्रवार को करीब तीन बजे दोपहर हंसराज भोजन का टिफिन लेने घर आया तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. आवाज देने पर देर तक दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उन लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया फिर अंदर जाकर देखा कि राजकुमार बिजली के तार से फांसी से झूल रहा है. परिजन राजकुमार को स्थानीय नर्सिंग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बगल के कमरे में उसके चाचा प्रदीप अग्रवाल का परिवार रहता है. राजकुमार के पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. राजकुमार की मां की मौत पहले ही हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement