Advertisement
धनबाद : पारा 40 पर, एक-दो दिनों में बारिश के आसार
धनबाद : चिलचिलाती धूप व गरम हवाओं के थपेड़ों ने जन जीवन को झुलसा दिया है. बुधवार को अधिकतम पारा 40 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो एक दो दिनों में बारिश हो सकती है. साथ ही अलगे पांच दिनों तक धूप के साथ आसमान में बादलों […]
धनबाद : चिलचिलाती धूप व गरम हवाओं के थपेड़ों ने जन जीवन को झुलसा दिया है. बुधवार को अधिकतम पारा 40 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो एक दो दिनों में बारिश हो सकती है. साथ ही अलगे पांच दिनों तक धूप के साथ आसमान में बादलों का भी डेरा रहेगा.
बीच-बीच में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इधर लू के कारण दोपहर में सड़कों पर गतिविधियां कम देखी जा रही है. स्कूलों के मार्निंग होने के बावजूद स्कूली बच्चों को राहत नहीं है. सुबह नौ बजे की चिलचिलाती धूप का कहर शुरू हो जा रहा है.
पेय पदार्थों की बढ़ी मांग : गर्मी को देखते हुए पेय पदार्थों की मांग बढ़ गयी है. आम, दही, सत्तू, बेल, नींबू आदि के शरबत खूब बिक रहे हैं. इसके साथ खीरा, ककड़ी, बेल, खरबूज, तरबूज आदि की मांग तेजी से बढ़ गयी है.
पीएमसीएच में आने लगे लू के मरीज
पीएमसीएच में लू से ग्रसित लोग आने लगे हैं. बुधवार को ओपीडी में लगभग एक दर्जन लोग लू की शिकायत लेकर पहुंचे. इन्हें दवा के साथ उचित परामर्श दिया गया. कुछ नर्सिंग होम में भी मरीज आने लगे है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसमें लू के लक्षण व बचने के उपाय बताये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement