Advertisement
धनबाद : कहां है पर्याप्त पानी, भर रहा गैलन भी नहीं
धनबाद : एक तो गर्मी ऊपर से पानी की परेशानी. शहर में पानी की किल्लत लगातार जारी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सभी जलमीनारों में एक समय भी ठीक ढंग से जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है. लोग इससे काफी परेशान रह रह रहे हैं. मंगलवार को भी शहर के कई जलमीनारों से देर से […]
धनबाद : एक तो गर्मी ऊपर से पानी की परेशानी. शहर में पानी की किल्लत लगातार जारी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सभी जलमीनारों में एक समय भी ठीक ढंग से जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है. लोग इससे काफी परेशान रह रह रहे हैं. मंगलवार को भी शहर के कई जलमीनारों से देर से पानी दिया गया.
विभाग की माने तो उनके पास इस बार पानी की कोई कमी नहीं है. उनके स्टॉक में जुलाई तक पानी है. लोगों का कहना है कि विभाग के पास जब पर्याप्त पानी मौजूद है तो 15 से 20 मिनट ही पानी क्यों दिया जा रहा है. विभाग झूठ बोल रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पानी नहीं देने का पूरा ठीकरा बिजली विभाग पर फोड़ रहा है, मगर जिन इलाकों में पानी दिया जा रहा है, वहां भी 15 मिनट से 20 मिनट ही पानी दिया जा रहा है.
लोग इससे भी परेशान रह रहे हैं. वहीं इस मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ राहुल प्रियदर्शी कहते हैं कि कम पानी मिलने का कारण है कि लोग अनियमित व अवैध तरीके से मोटर लगाकर पानी खींच ले रहे हैं. इससे हर जगह पानी पहुंचने में परेशानी हो रही है.
धोवाटांड़ में नहीं हुई सप्लाई
मंगलवार को धोवाटांड़ में पानी की सप्लाई नहीं हुई. पुराना बाजार, मटकुरिया, गोल्फ ग्राउंड, भूदा, धनसार और हीरापुर में विलंब से पानी की सप्लाई की गयी. जिन जलमीनारों में सुबह पानी की सप्लाई की गयी, वहां भी पंद्रह मिनट से अधिक पानी नहीं दिया गया. इसमें मनईटांड़, स्टीलगेट, नूतनडीह, बैंकमोड़ आदि क्षेत्र शामिल है.
पानी संकट से त्रस्त युवा संघर्ष मोर्चा ने फूंका विभाग का पुतला
धनबाद. शहर में पानी की किल्लत से त्रस्त मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) पेयजल विभाग का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश संयोजक दिलीप सिंह ने कहा कि शहर में पानी की किल्लत लगातार जारी है. आम जन पानी की परेशानी से त्रस्त हो गये हैं. कहा कि अगर पानी की परेशानी लगातार रहेगी तो वह पेयजल विभाग का घेराव करेंगे.
पुतला दहन कार्यक्रम में सतेंद्र प्रसाद, निर्भया सिन्हा, जिरावन सिंह, संजय कुमार, विकास सिंह, शशि पंडित, सिकंदर कुमार, ज्ञानेंद्र यादव, सुधीर विश्वकर्मा, अनिल कुमार, छोटेलाल, बबलू, गुड्डन, सतीश, राम प्रवेश, गंगा, डिप्पू, विक्की, आकाश, आदित्य, रोशन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement