Advertisement
कट-कट कर आती-जाती रही बिजली, छटपटाते रहे लोग
धनबाद : गर्मियां शुरू होते ही बिजली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. 15 मिनट के अंतराल पर एक बार बिजली कट जाती है. मंगलवार की रात और बुधवार को दिन भर यही हाल रहा. शहर के ज्यादातर इलाकों में जैसे नूतनडीह, विनोद नगर, चीरागोड़ा, पांडरपाला, मनईटांड़, वासेपुर, शमसेर नगर, धैया, हाउसिंग कॉलोनी […]
धनबाद : गर्मियां शुरू होते ही बिजली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. 15 मिनट के अंतराल पर एक बार बिजली कट जाती है. मंगलवार की रात और बुधवार को दिन भर यही हाल रहा. शहर के ज्यादातर इलाकों में जैसे नूतनडीह, विनोद नगर, चीरागोड़ा, पांडरपाला, मनईटांड़, वासेपुर, शमसेर नगर, धैया, हाउसिंग कॉलोनी आदि शामिल रहे. लोग बिजली की इस हरकत से काफी परेशान रहे. अधिकारियों की माने तो गर्मियों में लोडिंग बढ़ चुकी है, जिसके चलते शट डाउन हो जा रहा है. वहीं कुछ इलाकों में शहरी विद्युतीकरण के तहत काम भी किया जा रहा है. इससे भी बिजली काटी जा रही है.
गर्मी के साथ बिजली संकट भी बढ़ेगा : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, उस तरह बिजली संकट भी शहर में बढ़ेगा. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक सड़क चौड़ीकरण के तहत हर जगह काम पूरा नहीं हुआ. लोड अधिक बढ़ने पावर कट की समस्या बनी रहती है.
शाम को तीन जलमीनार से जलापूर्ति : बुधवार को शाम के वक्त मात्र तीन जलमीनार से ही जलापूर्ति की गयी. वहीं सात जलमानीर से देरी से जलापूर्ति हुई. इसमें मेमको 3:45, पुराना बाजार 3:30, धनसार 2:30, गोल्फ ग्राउंड 11:00, मनईटांड 11:45 और हीरापुर में 10: 25 में जलापूर्ति की गयी. विभाग ने बताया कि समय पर टंकी नहीं भरने के कारण ऐसा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement