11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवस्था से विश्वास हटने के कारण पत्थलगड़ी

केंदुआ : धनबाद जिला मासस का छठा सम्मेलन मंगलवार को गोधर शहीद मैदान में संपन्न हुआ. भाजपा सरकार के खिलाफ जनसंघर्ष व मजदूर किसानों के आंदोलन को आगे बढ़ाने समेत कई प्रस्ताव लिये गये. इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार को निशाने पर रखा. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पार्टी अध्यक्ष आनंद महतो ने कहा […]

केंदुआ : धनबाद जिला मासस का छठा सम्मेलन मंगलवार को गोधर शहीद मैदान में संपन्न हुआ. भाजपा सरकार के खिलाफ जनसंघर्ष व मजदूर किसानों के आंदोलन को आगे बढ़ाने समेत कई प्रस्ताव लिये गये. इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार को निशाने पर रखा.

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पार्टी अध्यक्ष आनंद महतो ने कहा कि भाजपा के सत्तासीन होने के बाद राज्य व देश की स्थिति काफी कमजोर हुई है. हालात ऐसे हो गये हैं कि लोग पत्थलगड़ी के रास्ते को अपना रहे हैं.
शासन व्यवस्था पर से मेहनतकश अवाम का विश्वास हट रहा है. पूरे देश में दलित, किसान, मजदूर व मध्यम वर्ग में तनाव का वातावरण है. गरीबी और अमीरी के बीच की खाई और बढ़ गयी है. मजदूर आज मजदूरी व किसान खेती छोड़ने को मजबूर हैं. लोक उपक्रम निजीकरण की ओर बढ़ रहा है, जिसका बुरा प्रभाव आम जनता पर पड़ रहा है. मजदूर का स्थान रोबोट ले रहा है. इसलिए एकजुट होकर हमें इस व्यवस्था को बदलना होगा. हमारा लक्ष्य समाजवाद और रास्ता मार्क्सवाद है. इसके लिए संगठन को मजबूत बनाना ही होगा.
इन लोगों ने भी किया संबोधित
आगम राम, बिजली देवी, पार्वती चक्रवर्ती, देवीलाल महतो, नीलू मुखर्जी, हिरण मुखर्जी, बादल रवानी, संतु चटर्जी, मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो, हीरालाल महतो, मंटू पटवार व अन्य. अध्यक्षता हरि प्रसाद पप्पू, शेख रहीम, गणेश महतो, सुभाष चटर्जी, नीलमोहन मिश्र की मंडली ने व संचालन जिप सदस्य दिल मोहम्मद ने किया. मौके पर गणेश प्रसाद चौरसिया, सारथी मंडल, संतोष रवानी, काशीनाथ मंडल, अशोक राम, भूषण महतो, अशोक कुमार राय, विवेक कुमार, रवींद्र सिंह, नंदलाल महतो, रतिलाल महतो, इम्तियाज अली, भोला हरिजन, बसंत तुरी, नरसिंह राम, विजय चौहान, हिमांशु मंडल, बुटन सिंह, विश्वजीत राय समेत सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद थे.
भाजपा के राज में बोलने की भी आजादी नहीं : हलधर
मासस के महासचिव हलधर महतो ने कहा कि पूरे देश में मंडल कमीशन लागू है. परंतु झारखंड में 27%आरक्षण नीति भी ठीक ढंग से लागू नहीं है. भाजपा राज्य में बोलने पर भी पाबंदी लगा रही है. हक मांगनेवाले को देशद्रोही व गुंडा माफिया को देशभक्त की उपाधि दी जा रही है. देश भक्ति का सर्टिफिकेट भाजपा बांट रही है. इतिहास गवाह हैकिआरएसएस वाले देश की आजादी कीलड़ाईके समय अंग्रेजों की चाटुकारिता कर रहे थे.
मासस ही विकल्प : हरि प्रसाद पप्पू
जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि यहां की जनता मासस को विकल्प के रूप में देख रही है. इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम जनसंघर्ष के लिए जनता को गोलबंद करें. अाज भी गरीब लोग मासस को उम्मीद के रूप में देखती है. धनबाद जिला में सांप्रदायिक ताकतों का विकल्प मासस ही हो सकती है.
पप्पू फिर बने जिलाध्यक्ष
इससे पूर्व सर्वसम्मति से मासस धनबाद जिला कमिटी का पुर्नगठन की गयी, जिसमें जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू, उपाध्यक्ष सुभाष चटर्जी, मो अख्तर, देवाशीष पासवान, बिंदा पासवान, सचिव निताई महतो, संयुक्त सचिव शेख रहीम, सुभाष प्रसाद सिंह, गोपाल दास, संगठन सचिव दिलीप कुमार महतो, नरेश पासवान, कोषाध्यक्ष धीरेन मुखर्जी को बनाया गया. जिलाध्यक्ष पप्पू चाहते थे कि उन्हें इस दायित्व से मुक्त कर दिया जाये. लेकिन पार्टी ने इसकी इजाजत नहीं दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel