धनबाद : रविवार को करवा चौथ है. सुहागिनों के इस पावन त्योहार के अवसर पर श्री श्री भगवती जागरण कमेटी द्वारा शनिवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक शक्ति मंदिर में सरगी और सुहाग सामग्री वितरित की जायेगी. यह जानकारी कमेटी के सचिव अरुण भंडारी ने दी.
बताया कि छह साल से लगातार शक्ति मंदिर में करवा चौथ की सामूहिक कथा करायी जा रही है.
सुहागिनों को सरगी और सुहाग सामग्री दी जा रही है. हर साल पचास सुहागिनों की संख्या बढ़ायी जाती है. आठ अक्तूबर को शक्ति मंदिर के हॉल में करवा चौथ की कथा होगी. मंदिर प्रांगण में सुहागिनों के लिए सामूहिक रूप से पूजा की व्यवस्था की गयी है. दोपहर साढ़े तीन बजे से कथा प्रारंभ हो जायेगी. महिलाओं की संख्या को देखते हुए उनका ग्रुप बना दिया जायेगा.
