धनबाद: बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर वाशरी डिवीजन व विभिन्न वाशरी में पदस्थ छह मुख्य प्रबंधकों का तबादला किया गया है. इस आलोक में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके मुताबिक लंबे समय से सुदामडीह वाशरी की कमान संभाल रहे परियोजना पदाधिकारी एसएन सिंह का तबादला दहीबाड़ी न्यू वाशरी पीओ पद पर कर दिया गया है.
उनके स्थान पर एसके सिन्हा को सुदामडीह वाशरी की कमान सौंपी गयी है. वहीं वाशरी डिवीजन में पदस्थ कामेश्वर सिंह को दुग्धा वाशरी का नया परियोजना पदाधिकारी (पीओ) बनाया गया है.

