11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से शारदीय नवरात्र: सर्वत्र भक्ति का माहौल, मां दुर्गा का नौ रूप हमें सिखाता है स्थिरता, शालीनता, समर्पण, नियंत्रण, दानप्रवृत्ति सामंजस्य, सेवाभाव, कर्मशीलता, खुशमिजाजी

धनबाद. आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. मां शारदे का नौ रूप हमें स्थिरता, शालीनता, समर्पण, नियंत्रण, दानप्रवृत्ति, सामंजस्य, सेवाभाव, कर्मशीलता व खुशमिजाजी सिखाता है. इसबार मां का आगमन पालकी से होगा, जबकि गमन घोड़ा पर. पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजा होगी. वाराणसी पंचांग के अनुसार 5.58 बजे पर सूर्योदय […]

धनबाद. आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. मां शारदे का नौ रूप हमें स्थिरता, शालीनता, समर्पण, नियंत्रण, दानप्रवृत्ति, सामंजस्य, सेवाभाव, कर्मशीलता व खुशमिजाजी सिखाता है. इसबार मां का आगमन पालकी से होगा, जबकि गमन घोड़ा पर. पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजा होगी. वाराणसी पंचांग के अनुसार 5.58 बजे पर सूर्योदय है. इसके बाद कलश स्थापना और मां की आराधना शुरू हो जायेगी. प्रतिपदा सुबह 9.58 बजे तक है. कलश स्थापना के बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू होगा. पुष्पांजलि और महाआरती होगी. दोपहर 12.37 से 1.25 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है. शाम में संध्या पूजा और महाआरती होगी.
इन बातों का रखें ध्यान
माता रानी को लाल रंग का फूल अति प्रिय है़ इस कारण अड़हुल, लाल सुगंधित गुलाब, कमल सहित अन्य सुंगधित पुष्प अर्पित करें. मां को आंवला, आंक, मदार का फूल अर्पित नहीं करें. और न ही दुर्वा (दूब) चढ़ाये़ं लाल आसन का प्रयोग करें. या लाल, काला या मिश्रित रंग का प्रयोग कर सकते हैं. मां को कुमकुम का तिलक लगाये़ं पूजन काल में लाल वस्त्र पहन लें अथवा लाल चुनरी या तौलिया डाल लें. नवरात्र में यदि अखंड दीप प्रज्वलित कर रहे हैं, तो अति उत्तम है़ अन्यथा संपूर्ण पाठ तक यह प्रज्वलित रहे इसका ध्यान जरूर रखें. शुद्ध घी, सरसों अथवा तिल के तेल का भी प्रयोग किया जा सकता है. नौ दिनों तक सुबह और शाम ज्योत अवश्य प्रज्वलित करें. नवरात्र में यदि व्रत रख रहे हैं, तो अति उत्तम है़ नहीं, तो नवरात्र के पहले दिन और महाअष्टमी को उपवास रखें. संभव हो, तो नवमी को नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करायें. अधिक से अधिक ध्यान करें.
सात्विक आहार भी कर सकते हैं ग्रहण
यदि आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं, तो नौ दिनों तक एक वक्त फलाहार पर रहें. ऐसा संभव न हो, तो दोबारा फलाहार करें. फलाहार भी संभव न हो, तो नौ दिनों तक सात्विक भोजन करें. सादा की जगह सेंधा नमक का प्रयोग करें.

फलों की कीमत में तेजी
नवरात्र शुरू होते ही फलों की कीमत में तेजी देखी जा रही है. सेब 80 से 100, बड़ा कश्मीरी सेब 100 से 120, मौसमी 35 से 40, अनार 80 से 100, अमरुद लोकल 35 से 40, नाशपाती 60 से 70 प्रति किलो, पीला केला 40 से 50 प्रति दर्जन, हरि छाल केला 30 से 40 प्रति दर्जन और नारियल 20 से 35 प्रति नग बाजार में बिक रहा है.
पूजा भंडारों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
धनबाद. नवरात्रा का गुरुवार को कलश स्थापन होगा. इसको लेकर बुधवार को धनबाद के बाजारों के पूजा भंडारों में श्रद्धालुआें की भारी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने धूप, दीप, नेवैद्य आदि पूजन सामग्री की खरीदारी की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel