11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी आइएम के कई छात्र इएसइ में सफल

धनबाद. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2017 का परिणाम 11 सितंबर को जारी हुआ. इसमें जिले के अन्य स्टूडेंट्स के साथ-साथ आइआइटी आइएसएम, धनबाद के भी स्टूडेंट्स को बेहतर सफलता मिली है. सफल स्टूडेंट्स में मैकेनिकल ब्रांच की छात्रा अचराज गुप्ता को ऑल इंडिया रैंक 9, मैकेनिकल के ही हर्षिल […]

धनबाद. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2017 का परिणाम 11 सितंबर को जारी हुआ. इसमें जिले के अन्य स्टूडेंट्स के साथ-साथ आइआइटी आइएसएम, धनबाद के भी स्टूडेंट्स को बेहतर सफलता मिली है. सफल स्टूडेंट्स में मैकेनिकल ब्रांच की छात्रा अचराज गुप्ता को ऑल इंडिया रैंक 9, मैकेनिकल के ही हर्षिल जैन को 10 एवं कपिल सनोदिया को 59 एआइआर मिले हैं. वहीं इलेक्ट्रिकल के अंकित बंवल को ऑल इंडिया रैंक 20 व आशीष कुमार को एआइआर 39 मिले हैं.

सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच से अमन त्रिगुण को ऑल इंडिया रैंक 88 मिला है. उनकी सफलता पर संस्थान में खुशी का माहौल है. आठ जनवरी को पहली परीक्षा व 14 मई को दूसरी परीक्षा हुई थी. 31 जुलाई से साक्षात्कार शुरू हुआ था.

सेल्फ स्टडी से हुए सफल : देश भर में 88वां रैंक हासिल करने वाले अमन त्रिगुण को यह सफलता सेल्फ स्टडी के दम पर मिली है. अमन आइआइटी आइएसएम में 2017 बैच के सिविल इंजीनियरिंग का छात्र है. उसने बताया कि यह बहुत टफ एग्जाम भी नहीं है. लगन और मेहनत से तैयारी करें तो सफलता जरूर मिलती है. अमन रांची का है. उसने अपनी सफलता का श्रेय मां इंद्रावती त्रिगुण एवं पिता श्यामनारायण त्रिगुण को दिया.
इंटर्नशिप में चयन : संस्थान के तीन स्टूडेंट्स का चयन छह महीने के इंटर्नशिप के लिए हुआ है. चयन हैपे (वीए टेक वेंचर्स) ने किया है. चयनित स्टूडेंट्स में डुअल डिग्री सीएसइ से मनोज कुमार, एमएनसी से मुरलीधर मौर्य व एमटेक सीएसइ से शिवाली शाक्या हैं. इससे पहले एडॉब सिस्टम इंडिया में आठ का चयन हुआ था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel