11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डंपर की जगह टिपर की खरीद में हुई लूट

धनबाद : बीसीसीएल में वर्ष 2012-2013 में डंपर-टिपर की खरीदारी की निविदा निकाली गयी थी. बीसीसीएल के पुराने डंपर को हटा कर (सर्वे ऑफ) विभिन्न एरिया में 100 डंपर की जरूरत थी. सभी 10 एरिया में नौ एरिया से नौ इंडेंट मंगाये गये. एरिया से अाये इंडेंट के आधार पर बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के […]

धनबाद : बीसीसीएल में वर्ष 2012-2013 में डंपर-टिपर की खरीदारी की निविदा निकाली गयी थी. बीसीसीएल के पुराने डंपर को हटा कर (सर्वे ऑफ) विभिन्न एरिया में 100 डंपर की जरूरत थी. सभी 10 एरिया में नौ एरिया से नौ इंडेंट मंगाये गये. एरिया से अाये इंडेंट के आधार पर बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के जीएम एन सहाय (उत्खनन) तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर 35 टन क्षमता के 100 डंपर खरीदारी का प्रस्ताव डीटी (पीएंडपी) अशोक सरकार के पास भेजा. इस प्रस्ताव को डीटी ने अनुशंसित किया,

जिसे सीएमडी टीके लाहिड़ी ने अनुमोदित किया. संबंधित विभाग से 100 डंपर की खरीदारी व छह साल की रखरखाव व मरम्मति के लिए निविदा निकाली गयी. बीसीसीएल के सीएमडी, डीटी, टेंडर कमेटी के सदस्यों ने निविदा शर्तों में बंगलुरु की एलएंडटी कंपनी के पक्ष में आनेवाली शर्तों को जोड़ दिया. इसी आधार पर टेंडर के लिए प्रस्ताव, अनुशंसा व अनुमोदन हुआ.

निविदा में 85 प्वाइंट लाने वाले बीडर ही टेंडर देने की शर्तें जोड़ी गयी. निविदा की शर्तें जोड़ने व डंपर की जगह टिपर जोड़ने की अनुमति बीसीसीएल बोर्ड डायरेक्टर से भी ले ली गयी. टेंडर में बीइएमएल धनबाद, मेसर्स टाटा हिटैची जमशेदपुर, वीइ कामर्शियल वेहिकल (वीइसीवी) बंगलुरु, समेत चार बीडरों ने भाग लिया. इन तीनों छोड़ एक बिडर को पहले ही अयोग्य करार दे दिया गया. बीइएमएल व टाटा को काफी कम प्वाइंट देकर रेस से बाहर कर दिया गया. कंपनी अधिकारियों की इस गड़बड़ी के कारण बीइएमएल ने अपनी आपत्ति दर्ज करायी. आइएमइ के समक्ष बीइएमएल ने अपनी राय दी. इसी आधार पर वर्ष 2013 की 25 फरवरी को निविदा रद्द करने की अनुशंसा की गयी. मार्च माह में टिपर खरीद की निविदा रद्द कर दी गयी.

परामर्शदाता की सलाह की अनदेखी : इसी बीच तत्कालीन डीटी डीसी झा, जीएम बरेन सिन्हा, एके गंगोपाध्याय, जी उप्रेती वाली निविदा समिति ने वर्ष 2013 की 14 फरवरी को निविदा की प्राइस बिड खोल दी. इसकी कीमत 332.44 करोड़ थी. तत्कालीन सीएमडी टीके लाहिड़ी ने टेंडर रद्द करने संबंधी आइइएम की रिपोर्ट के अनुपालन की अनुशंसा कर दी. अगली निविदा में डंपर या टिपर पर निर्णय का विचार दिया. समय से साबित हुए डंपर के इस्तेमाल की अनुकूलता व दक्षता संबंधी आइइएम की टिप्पणी पर बीसीसीएल अफसरों ने विचार तक नहीं किया. न ही सीएमपीडीआइएल को संदर्भित किया गया. ताजा इंडेंट वर्ष 2013 की 15 मार्च से 20 मार्च के बीच सभी एरिया से टिपर खरीदारी के लिये मंगा लिये गये. सामग्री में इस बदलाव के लिए कोई तर्क नहीं दिया गया. इस आधार पर बिना दस्तावेजी आधार तथा विशेषज्ञ सीएमपीडीआइएल की राय के बिना घालमेल पर आधारित इंडेंट का क्रय प्रस्ताव कर दिया गया. सीएमडी ने इसे अनुमोदित भी कर दिया. और इस तरह 23 मार्च वर्ष 2013 को टिपर खरीद की निविदा फिर से जारी की गयी. इसमें इस बार केवल पिछली तीनों कंपनियां ही शामिल हुई.
अधिकांश टिपर अब तक अप्रयुक्त
निविदा समिति ने इरादतन व बेईमानी के साथ संविदा मेसर्स एलएंडटी बंगलुरू के पक्ष में कर दी. इसका प्राक्कलित मूल्य 309.57 करोड़ था. संबंधित कंपनी को जुलाई माह में परचेज अॉर्डर दे दिया गया. आरोप यह भी है कि खरीदे गये अधिकांश टिपर अब तक अप्रयुक्त हैं. खरीदे गये टिपरों की उपयोगिता प्रतिशतता 2.05 से 37.71 प्रतिशत तक है, जबकि सीएमपीडीआइएल के मानक के अनुसार टिपरों की उपयोगिता 50 प्रतिशत तक होनी चाहिए. इस कारण से कंपनी को 97.04 करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel