11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गावों से भाजपा को खदेड़ें, नहीं तो वे गांववालों को खदेड़ देंगे : मरांडी

धनबाद: सरकार व बीसीसीएल की इच्छा शक्ति मर गयी है. जनता की तकलीफों से इन्हे कोई सरोकार नहीं है. बीसीसीएल कोयला की लूट, उसे बेचने और पैसा कमाने में लगा है. कुछ स्थानीय नेता व सरकार कंपनी के लठैत बने हुए हैं. ये बातें झारखंड विकास मोरचा (जेवीएम) के सुप्रीमो बाबू लाल मरांडी ने कही. […]

धनबाद: सरकार व बीसीसीएल की इच्छा शक्ति मर गयी है. जनता की तकलीफों से इन्हे कोई सरोकार नहीं है. बीसीसीएल कोयला की लूट, उसे बेचने और पैसा कमाने में लगा है. कुछ स्थानीय नेता व सरकार कंपनी के लठैत बने हुए हैं. ये बातें झारखंड विकास मोरचा (जेवीएम) के सुप्रीमो बाबू लाल मरांडी ने कही.

वह बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष घेराव-प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने गांव वालों से अपील की कि धनबाद कोयलांचल व झारखंड को बचाने के लिए भाजपा को गांवों से खदेड़ें, नहीं तो भाजपा वाले गांव वालों को ही खदेड़ देंगे. कहा कि धनबाद व झरिया कोयलांचल के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए हम सबों को मिल कर लड़ाई लड़नी होगी.

पहले रेलवे ट्रैक बंद किया, अब झरिया उजाड़ रहे : श्री मरांडी ने कहा कि पहले सरकार ने पूरी तैयारी के साथ धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन को बंद कर दिया, अब झरिया कोयलांचल व धरोहर आरएसपी कॉलेज को उजाड़ने में लगी है. सरकार की इच्छा क्या है यह अब यहां कि जनता जान गयी है. अंग्रेजों के जमाने का कानून अब नहीं चलने दिया जायेगा. अब किसी भी रैयत व किसानों को अपनी जमीन के बदले नौकरी की भीख मांगने के जरूरत नहीं है. वे मालिक है और मालिक ही रहेंगे, क्योंकि जमीन के नीचे जो कोयला है उसके आधे के हिस्सेदार रैयत व किसान हैं.
इन्होंने भी किया संबोधित : जेवीएम के केंद्रीय महामंत्री रमेश राही ने कहा कि झरिया तो नहीं हटेगी, लेकिन आने वाले चुनाव में रघुवर व मोदी जरूर हट जायेंगे. जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, केंद्रीय सचिव सरोज सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, दी झारखंड कोलियरी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप चक्रवर्ती, गणपत महतो आदि ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर विनोद कुमार पासवान, केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र हांसदा, बंटी इराकी, पिंकी साहू, मुनीलाल राम, राकेश सिंह, प्रदीप रवानी, घ्रुव हाड़ी, जुगेश निषाद आदि बड़ी संख्या में जेवीएम के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.
…और गिर पड़े राही : ढंगी मोड़ से जुलूस लेकर आ रहे रमेश राही गश खाकर गिर पड़े. हालांकि कुछ समय में ही फिर पानी पीकर जोश के साथ जुलूस को लेकर आगे बड़े. शायद गर्मी और उमस के कारण उन्हें गश आया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel