11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चटकरी का पानी खदान में घुसा अधिकारियों ने किया निरीक्षण

लोदना: लोदना कोलियरी एनएस लोदना स्थित रक्षाकाली धाम के समीप चटकरी जोड़िया में हुई भू-धंसान के बाद बुधवार को लोदना प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू किया. जोड़िया के टूटे बांध को बोरा में बालू भरकर दीवार का रूप देकर पानी को खदान की ओर जाने से रोका गया. इधर, कई घरों में गैस रिसाव की […]

लोदना: लोदना कोलियरी एनएस लोदना स्थित रक्षाकाली धाम के समीप चटकरी जोड़िया में हुई भू-धंसान के बाद बुधवार को लोदना प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू किया. जोड़िया के टूटे बांध को बोरा में बालू भरकर दीवार का रूप देकर पानी को खदान की ओर जाने से रोका गया. इधर, कई घरों में गैस रिसाव की सूचना पाकर धनबाद एडीएम राकेश कुमार दुबे, एसडीएम राकेश कुमार व सिंदरी अंचल डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी नदी पार कुजामा कुम्हार बस्ती पहुंचे.

घरों में हो रहे गैस रिसाव का निरीक्षण किया. रक्षाकाली धाम में शरण लिये पांच परिवारों से मिलकर बातचीत की. उसके बाद अधिकारियों ने पार्षद संजय यादव व ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बस्ती में 136 परिवार रहते हैं. उनमें 98 परिवार का बेलगड़िया में आवास आवंटित किया गया है.

लेकिन 40 लोगों को सर्वे के बाद भी अभी तक जेआरडीए का कार्ड नहीं मिला है. लोगों ने सभी परिवार को एक साथ बेलगड़िया में पुनर्वास कराने की मांग की. अधिकारियों ने कहा कि मांग से उपायुक्त को अवगत कराया जायेगा. अधिकारी चटकरी जोड़िया भू-धंसान स्थल पहुंचे. साथ ही, पीओ एमके पांडेय को बचाव कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया.
गैस नहीं, भाप है : प्रबंधक यूके माजी ने कहा कि चानक से निकल रही गैस नहीं भाप है. क्योंकि खदान के फायर जोन में पानी घुसने से भाप निकल रहा है. उसका सैंपल लेकर जांच भी करायी गयी. उसमें गैस निकलने की पुष्टि नहीं हुई है. खतरे की बात नहीं है.
बचाव कार्य में देरी से लाखों गैलन पानी खदान में घुसा
चटकरी जोड़िया में भू-धंसान होने से लोदना व कुजामा की खदानों में लाखों गैलन पानी समा गया. इससे लोदना कोलियरी छह नंबर बंद चानक से गैस रिसाव होने लगा. 14 नंबर सीम में पानी घुसने से बंद छह नंबर खदान से 11/12 व 13 नंबर सीम स्टेबल थी. जिसे खदान की हवा निकालने के लिए बनाया गया था. उसी रास्ता में 14 ए, बी व सी सीम में फायर थी. जो 11/12 सीम तक पहुंच गयी. खदान में घुसा जोड़िया का पानी स्टोपिंग को तोड़ते हुए फायर एरिया में पहुंच गया. इससे पिट से गैस-रिसाव हो रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel