व्हाट्स एप ग्रुप ‘स्वच्छ धनबाद ‘ में किया अभद्र और अशोभनीय पोस्ट
धनबाद : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग धनबाद शहरी प्रशाखा के जेइ देवेंद्र नाथ महतो के खिलाफ अवर प्रमंडल पदाधिकारी राहुल प्रियदर्शी की शिकायत पर गुरुवार की रात को धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है.
आरोप है उन्हाेंने प्रशासनिक महकमा के व्हाट्स एप ग्रुप ‘स्वच्छ धनबाद’ में निजी मोबाइल से अभद्र और अशोभनीय पोस्ट किया है. मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति का फोटो वाला यह पोस्ट पांच जुलाई को किया गया है. हालांकि पोस्ट करने के बाद श्री महतो ने थाना में एक सनहा
दर्ज कराते हुए कहा कि यह पोस्ट गलती से हो गया है. इधर, विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के निर्देश के बाद श्री प्रियदर्शी की शिकायत पर उनके खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज िकया गया है. मामले के आइओ धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे हैं.
