7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूर संगठनों के साथ वार्ता में कोल सचिव सुशील कुमार ने कहा सीएमपीएफओ का इपीएफओ में विलय का प्रस्ताव नहीं

धनबाद. भारत सरकार के कोयला सचिव सुशील कुमार के साथ कोल सेक्टर के चार सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की वार्ता शुक्रवार की शाम चार बजे दिल्ली में हु‍ई. वार्ता में मजदूर संगठनों ने कोल इंडिया में 19 से 21 तक आहूत हड़ताल का सबसे ज्वलंत मुद्दा सीएमपीएफओ का इपीएफओ में विलय के प्रस्ताव का मामला उठाया. […]

धनबाद. भारत सरकार के कोयला सचिव सुशील कुमार के साथ कोल सेक्टर के चार सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की वार्ता शुक्रवार की शाम चार बजे दिल्ली में हु‍ई. वार्ता में मजदूर संगठनों ने कोल इंडिया में 19 से 21 तक आहूत हड़ताल का सबसे ज्वलंत मुद्दा सीएमपीएफओ का इपीएफओ में विलय के प्रस्ताव का मामला उठाया. कोल सचिव की ओर से कहा गया कि सरकार की ओर से सीएमपीएफओ के इपीएफओ में विलय का न तो कोई फैसला लिया गया है और न ही इस तरह का कोई प्रस्ताव लंबित है.

सरकार इस मुद्दे पर डिप्टी सीएलसी (सी) के साथ कोलकाता में सेटलमेंट के लिए सहमत है. अंतत: सरकार की ओर से 18 जून को कोलकाता में बैठक करने पर सहमति बनी. उक्त बैठक में डिप्टी चीफ लेबर कमिशनर मौजूद रहेंगे. वार्ता में कोल सचिव सुशील कुमार के अलावा कोल इंडिया के कई अधिकारी सहित मजदूर संगठनों से एटक के रमेंद्र कुमार, एचएमएस के नाथुलाल पांडेय, बीएमएस के पीके दत्त एवं सीटू के डीडी रामानंदन आदि मौजूद थे. मालूम हो कि इससे पूर्व 14 जून को कोयला मंत्रालय के एडिशनल कोल सेक्रेटी सुरेश कुमार के साथ आहूत वार्ता का नेताओं ने बहिष्कार किया था. उनका कहना था कि वार्ता कोल सचिव स्तर पर हो तथा हड़ताल के मुद्दे पर इंटक के साथ ही वार्ता करेंगे.

इसके बाद शुक्रवार को कोल सचिव के साथ दिल्ली में वार्ता हुई. जानकारी के अनुसार 18 को होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता में डिप्टी सीएलसी (सी), कोल इंडिया प्रबंधन के अलावा पांचों मजदूर संगठन (इंटक भी) शामिल रहेगा. इधर, शुक्रवार की शाम कोल सचिव से वार्ता के बाद दिल्ली से एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने दूरभाष पर बताया कि वार्ता सकारात्मक दिशा में है. उन्होंने कहा कि 18 जून को कोलकाता में फिर से बैठक होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel