13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : धमाकेदार शुरुआत. 24 घंटे में आइआइटी आइएसएम के 100 छात्रों को मिला पीपीओ

कैंपस प्लेसमेंट : 26 कंपनियों ने 15 से 40 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर किया

आइआइटी आइएसएम धनबाद में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत धमाकेदार हुई है. महज 24 घंटे में संस्थान के 100 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिल चुका है. इन ऑफरों में कई अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी शामिल हैं. खास बात यह है कि कंपनियों ने छात्रों को 15 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज ऑफर किया है. इनमें 91 छात्र बीटेक और नौ छात्र एमटेक के हैं. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसइ) के छात्रों की सबसे अधिक भागीदारी रही है. इसमें अकेले 37 छात्रों को पीपीओ मिला है. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (इसीइ) के 15 छात्रों को ऑफर मिला है, जबकि शेष अन्य शाखाओं के छात्रों को यह अवसर प्राप्त हुआ है. आने वाले दिनों में और भी कंपनियां पीपीओ ऑफर कर सकती हैं.

इन कंपनियों ने दिया ऑफर :

सेल्सफोर्स (10), कपिवा (1), फोनपे (3), ऊबर (3), ऑक्सिया (2), स्प्रिंकलर (3), अरिस्ता (3), डीई. शॉ (3), एलिसियन (2), जेप्टो (3), एक्सॉन मोबिल (2), टेक महिंद्रा (10), जेएलआर (3), एक्सेंचर एस एंड सी (7), गोल्डमैन सैक्स (5), जेएसडब्ल्यू (3), टेक्सास इंस्ट्रूमेंट (8), एसआरआइबी (12), ऑप्टम (3), एक्सेला (2), एसआरआईएन (10), बीएनवाई. (1), डॉकसाइन (1), टेक मैट्रिक्स कॉरपोरेशन जापान (1), सर्विस नाउ (1), मॉर्गन स्टेनली (1).

पिछले साल 242 पीपीओ हुआ था ऑफर

: शैक्षणिक सत्र 2024-25 में संस्थान के छात्रों को कुल 242 पीपीओ मिले थे. इनमें से 216 छात्रों ने ऑफर स्वीकार किया था. तब 62 कंपनियां पीपीओ देने के लिए कैंपस पहुंची थीं. पिछले वर्ष कुल 1055 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ था. इनमें 27 अंतरराष्ट्रीय ऑफर और 68 पब्लिक सेक्टर अंडर टेकिंग्स (पीएसयू) से थे. उस दौरान 250 से अधिक कंपनियां संस्थान के कैंपस में पहुंची थीं.

क्या है पीपीओ :

प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) वह नौकरी का प्रस्ताव होता है, जो किसी छात्र को औपचारिक कैंपस प्लेसमेंट शुरू होने से पहले ही मिल जाता है. आमतौर पर यह ऑफर इंटर्नशिप या अल्पकालिक प्रोजेक्ट में बेहतर प्रदर्शन करने पर कंपनियां देती हैं. पीपीओ मिलने के बाद छात्र सीधे उसी कंपनी में शामिल हो जाता है और कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग नहीं लेता. इससे जहां कंपनी को योग्य उम्मीदवार मिलता है, वहीं छात्र को बिना अतिरिक्त प्रतिस्पर्धा के नौकरी सुनिश्चित हो जाती है. पिछले वर्ष छात्रों को औसतन 17.60 लाख वार्षिक पैकेज का ऑफर मिला था. जबकि अधिकतम 1.22 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel