मधुपुर. प्रखंड के राजभिठा स्थित पॉलिटेक्निक संस्थान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गयी. उत्सव को लेकर संस्थान के छात्रों के बीच मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी छात्र उत्साह पूर्वक मटका फोड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए. मौके पर संस्थान के निदेशक अमिय रंजन बड़जेना, डिप्टी डायरेक्टर आलोक सिंह, प्राचार्य जेपी केसरी, शिक्षक मो. अमजद अली, पर्यवेक्षक रवि पाण्डेय, रखल पाल, सुनील सिंह,अभय सिंह, सोनू समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

