11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : खस्सी चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

पालोजोरी थाना क्षेत्र के बदिया मोड़ के पास एक युवक को ग्रामीणों ने खस्सी चोरी के आरोप में बंधक बना लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना लाया. वहीं ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं दी है.

प्रतिनिधि, पालोजोरी. थाना क्षेत्र के बदियामोड़ के पास सोमवार को ग्रामीणों ने 19 वर्षीय एक युवक को खस्सी चोरी के आरोप में पकड़कर पोल से बांध दिया. ग्रामीणों का कहना था कि युवक फुलजोरी पहाड़ के पास खस्सी चोरी कर रहा था. इसी दौरान लोगों की नजर उस पर पड़ी. लोगों ने युवक को खस्सी के पास बैठा पाकर उसे पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने युवक पिटाई भी कर दी. बाद में लोगों ने युवक को वहीं पास में बने सेड के पोल में बांध दिया. मामले की सूचना मिलते ही पालोजोरी पुलिस बदियामोड़ पहुंची और आरोपी युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना लाया, जिसके बाद युवक को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. इधर इस सबंध में समाचार भेजे जाने तक ग्रामीणों ने थाने में खस्सी चोरी के संबंध में किसी भी तरह की लिखित शिकायत पालोजोरी थाने में नहीं दी गयी है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel