21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : आदि कर्मयोगी अभियान : आदिवासी व उनकी संस्कृति का विकास मुख्य उद्देश्य

सोनारायठाढ़ी की खिजुरिया पंचायत के पोरखवा में आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ ने गांव की महिलाओं व पुरुषों से उनकी समस्या जानीं.

सोनारायठाढ़ी , प्रखंड क्षेत्र की खिजुरिया पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव पोरखवा में शुक्रवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ नीलम ने किया, जिसमें गांव के सभी पुरुष व महिलाओं से उनकी समस्या की जानकारी ली, जिसमें बीडीओ नीलम कुमारी ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत गांव का विकास किया जायेगा, जनजाति व आदिवासी के विकास व परिवर्तन को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना, समूह से जोड़कर महिलाओं का सशक्तिकरण, कृषि व पशुपालन के लिए लोगों को जागरूक करना ताकि उनकी आमदनी को बढ़ाया जा सके. आवागमन के लिए अच्छी सड़क, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, आदि कर्मयोगी कार्यालय का निर्माण, गांधी चबूतरा का निर्माण समेत कई प्रस्ताव को कार्यशाला में लिया गया, वहीं गांव में शिक्षा व स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था, समेत कई बातों पर चर्चा की गयी. मौके पर मुखिया रमझा बानू, कनीय अभियान इनायत अकरम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भूषण मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, पंचायत सचिव हीरामनी मंडल, रोजगार सेवक विभूति भूषण झा, जेएसएलपीएस के सलमा खातून, सुशील बास्की, गुलाब चंद्र हेम्ब्रम, विष्णु टुडू, श्रीजल मुर्मू, जोना मुर्मू, नागेश्वर मरांडी, पवन हेम्ब्रम, सोनालाल मुर्मू, सोनमती मरांडी, प्रमिला मरांडी, रुपमनी मुर्मू समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कार्यशाला में भाग लिया,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel