16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : एम्स में कार्यशाला, विशेषज्ञों ने मानसिक रोगियों की बढ़ती वृद्धि पर जतायी चिंता

एम्स देवघर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण की कंसेंसस मीटिंग सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में झारखंड सहित पूरे देश में मानसिक रोगों के बढ़ते बोझ पर चर्चा हुई.

संवाददाता, देवघर. एम्स देवघर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण की कंसेंसस मीटिंग सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में झारखंड सहित पूरे देश में मानसिक रोगों के बढ़ते बोझ पर गंभीर चर्चा हुई. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेशनल मेंटल हेल्थ सर्वे की निदेशक डॉ प्रतिमा मूर्ति ने बताया कि विश्व स्तर पर मानसिक विकारों में तेजी से वृद्धि हो रही है. इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए समावेशी रूप से मानसिक स्वास्थ्य नीतियों की तत्काल आवश्यकता है. एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि पूरे देश में संस्थागत मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने की जरूरत है. विशेष रूप से शैक्षणिक संस्थानों और कार्यस्थलों में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होगी. नेशनल मेंटल हेल्थ सर्वे के राष्ट्रीय प्रधान डॉ गिरीश एनराव व डॉ टीएस जैसूर्या ने नेशनल मेंटल हेल्थ सर्वे से प्राप्त अनुभव, खामियां व चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की. नेशनल मेंटल हेल्थ सर्वे के प्रधान डॉ अरशद अयूब ने बताया कि झारखंड के पांच जिलों में अब तक आठ हजार से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. नोडल अधिकारी शांता कुमारी सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने आत्महत्या की रोकथाम व सामुदायिक स्तर पर हस्तक्षेप के लिए ठोस रणनीति इस मौके पर सुझायी. डॉ शांतनु नाथ ने इस कार्यशाला की अध्यक्षता की. इस दौरान छात्रों ने क्विज व पोस्टर प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel