मधुपुर. शहर के काली मंडा रोड स्थित निजी होटल सभागार में शनिवार को वरिष्ठ नागरिक क्लब की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अरविंद कुमार ने की. इस अवसर पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह उपस्थित रहे. वहीं, वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में वरिष्ठ नागरिकों की मनोदशा व उनके उत्थान करने की दिशा में समिति किस प्रकार काम करेंगी. साथ ही बुजुर्गों के लिए गरिमा भरे जीवन को सुनिश्चित करें. उसपर समिति को विचार कर सब को साथ लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. समिति लगातार वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को लेकर काम कर रही है. बैठक में पूर्व के कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया. मौके पर सुबल प्रसाद सिंह, घनश्याम भगत, सच्चिदानंद सिंह, प्रो राम तपस्वी सिंह, डॉ सुमन लता, प्रो रवि गोपाल सिंह, डॉ गोपाल प्रसाद, सरोज शर्मा, हाजी अल्ताफ हुसैन, डॉ आशीष सिन्हा, काली प्रसाद झा, शाहिद अल्मी, शारदा प्रसाद सिन्हा, ऐनुल होदा, शारदा प्रसाद सिंह, सुल्तान अहमद, सुखदेव रवानी, रामसेवक पासवान आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: वरिष्ठ नागरिक क्लब की हुई मासिक गोष्ठी क्लब लगातार वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को लेकर कर रही काम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है