19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : अवैध संबंध में युवक की हुई थी हत्या, आरोपित को भेजा जेल

बहादुरपुर गांव में 18 नवंबर को अवैध संबंध को लेकर युवक की हुई हत्या मामले में महिला के पति बहादुरपुर गांव निवासी सतीश सोरेन को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. युवक ने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

प्रतिनिधि, चितरा . थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में 18 नवंबर को अवैध संबंध को लेकर युवक की हुई हत्या मामले में प्रेमिका के पति बहादुरपुर गांव निवासी सतीश सोरेन को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके पूर्व मृत युवक दिनेश सोरेन के भाई दीपक सोरेन के लिखित बयान पर चितरा थाना में कांड सख्यां 68/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बताया जाता है कि गहन पूछताछ के बाद हत्या के आरोपित ने अपना जुर्म कबूला और घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. इस संबंध में लिखित बयान में मृतक के भाई दीपक ने बताया कि आरोपित सतीश सोरेन की पत्नी के साथ उसके भाई दिनेश का 10-12 वर्षों से प्रेम संबंध था. इसी को लेकर बीते 17 नवंबर को मृतक दिनेश और आरोपी सतीश के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई थी. बाद में आरोपित बहला फुसलाकर दिनेश को अपने घर ले गया और जमकर उसे शराब पिलाई. शाम को दीपक अपने भाई दिनेश को बुलाने गया, तो आरोपी सतीश ने कहा कि आज की रात यह यहीं रहेगा. 18 नवंबर की सुबह देखा, तो दिनेश आरोपी के घर के समीप जमीन पर मरा पड़ा था. उन्होंने दावा किया कि आरोपी सतीश सोरेन ने साजिश के तहत उसके भाई दिनेश को मारपीट के बाद जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सतीश सोरेन फुदनीसार प्राथमिक मध्य विद्यालय में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत था. वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. ॰जिस महिला से था प्रेम संबंध, उसके पति ने ही घटना को दिया था अंजाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel