वरीय संवाददाता, देवघर. एटीएम में कार्ड फंसना एक मजदूर के लिये भारी पड़ गया और मदद के बहाने उसके खाते से 65200 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. पीड़ित ने साइबर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के चेहरबनी गांव निवासी मजदूर सहदेव मरांडी 16 नवंबर को जसीडीह स्टेशन पर उतर कर घर जाने के पूर्व जसीडीह बाजार स्थित एसबीआइ एटीएम काउंटर में रुपये निकालने पहुंचे. उसने जैसे ही मशीन में एटीएम कार्ड डाला वह फंस गया. काफी कोशिश के बावजूद कार्ड नहीं निकला, तो एटीएम काउंटर के अंदर बगल में एक कागज पर चिपके संपर्क नंबर देखा. उस पर लिखा था कि परेशानी होने पर इस नंबर पर संपर्क करें. सहदेव ने उस नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या बतायी, तो कॉल रिसिव करने वाले ने पुन: पिन डालने को कहा. दोबारा पिन डालने के बाद भी न ही पैसा निकला व कार्ड भी बाहर नहीं आया. इसके बाद कॉल रिसिव करने वाले ने कहा कि हनुमान नगर स्थित दूसरे एसबीआइ एटीएम में जाओ. वहां पहुंचने पर सहदेव को कोई नहीं मिला. वापस जसीडीह बाजार स्थित एसबीआइ एटीएम में लौटा तो अपना एटीएम कार्ड गायब पाया. 16 नवंबर को उसके एटीएम से 16200 रुपये, 17 नवंबर को 16400 रुपये, दूसरी बार में उसी दिन 8200 रुपये व 18 नवंबर को 16200 रुपये और उसी दिन दूसरी बार में 8200 रुपये अवैध निकासी कर ली गयी. उसके एकाउंट से कुल 65200 रुपये की निकासी हुई है. वह नेपाल में मजदूरी करता है. अवैध निकासी का मैसेज मिलते ही वह नेपाल गया और वहां की एसबीआई शाखा में अपने एकाउंट का डिटेल्स निकलवाकर वापस लौटा. इसके बाद शुक्रवार को मामले की शिकायत देने सहदेव देवघर साइबर थाना पहुंचा. घटना को लेकर उसने साइबर थाने में आवेदन देकर ठगों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही अवैध रूप से निकाली गयी राशि वापस दिलाने की गुहार लगायी है. साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी हो कि नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक के समीप स्थित एसबीआइ एटीएम काउंटर में बिजली विभाग के एक रिटायर कर्मी का एटीएम कार्ड फंस गया और उनके एकाउंट से 29000 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इस संबंध में गुरुवार को बायपास रोड निवासी पीड़ित बचनदेव पाठक ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं 31 अक्तूबर को जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मुहल्ला निवासी रिटायर रेलकर्मी शंभूनाथ मुर्मू का रामचंद्रपुर मोड़ स्थित एसबीआइ एटीएम काउंटर में एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया था और उनके एकाउंट से खाते से 1,15,400 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी थी. पीड़ित रिटायर रेलकर्मी ने भी साइबर थाने में मामले की शिकायत देकर ठगों पर कार्रवाई की मांग की थी. ॰दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के चेहरबनी गांव निवासी मजदूर सहदेव मरांडी हुए साइबर ठगी के शिकार ॰फर्जी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना पड़ा भारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

