देवीपुर. मधुपुर विधानसभा व देवीपुर प्रखंड अंतर्गत बारावां गांव में पिछले दो माह से बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. इसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध जताया है. बताया गया कि बारावां गांव के मंगल सिंह, सीताराम राउत, हलधर सिंह, रामदेव राउत, अर्चना कुमारी, शंभू रमानी, यशोदा देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने चार दिन पहले जसीडीह विद्युत विभाग के कार्यालय में अभियंता को आवेदन देकर बिजली बहाल करने की मांग की थी. दिये आवेदन में जिक्र किया है कि जगनाडीह गांव के पास बिजली का पोल एवं 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया है, जिसके कारण ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है. वहीं, मोबाइल चार्ज करने एवं अधिकांश विद्यार्थियों को पढ़ना लिखना मुश्किल हो चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गयी है, लेकिन हल नहीं निकल रहा है. वहीं, स्थानीय महिलाएं 14 वीं वित्त से लगाये गये सौर ऊर्जा से मोबाइल चार्ज करते देखे जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

