मारगोमुंडा. जिले के मारगोमुंडा व जामताड़ा जिले की सीमा पर विशेष प्रमंडल जामताड़ा की ओर से करोड़ों की लागत से कराये जा रहे पुल निर्माण कार्य में घटिया किस्म का मेटेरियल लगाने का आरोप लगाया है. लहरजोरी, बड़बाद और करमाटांड़ क्षेत्र के डुमरडीहा गांव के बीच जोरिया पर बन रहे इस पुल को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इस महत्वपूर्ण पुल का कार्य महज एक मुंशी के भरोसे चल रहा है. विभागीय अधिकारी साइट पर निरीक्षण करने नहीं पहुंचते. स्थानीय लोगों ने सरकार से जांच कराने की मांग की है. इस संबंध में विशेष प्रमंडल जामताड़ा के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही स्थल निरीक्षण कर जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

