मधुपुर. शहर के थाना परिसर के निकट मंगलवार को मधुपुर पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बाइक चालकों से दस्तावेज, लाइसेंस, इंश्योरेंस, हेलमेट आदि की जांच की गयी. हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालक का वाहन जब्त किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहन जब्त किया गया. पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाने की अपील किया. पकड़े गये दर्जनों वाहन का चालान काटा गया. मौके पर पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है