देवीपुर. देवघर पुलिस कप्तान सौरभ के निर्देश पर दूसरे दिन मंगलवार को भी देवीपुर पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस पदाधिकारी ने वाहनों के कागजातों की जांच की. पुलिस के द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से वाहनों के डिक्की आदि की भी जांच की जा रही थी. वहीं, वाहन चालकों के दस्तावेज भी देखें. पुलिस के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगी. मौके पर एएसआई संजय रजक समेत अन्य जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

