10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यज्ञ नकारात्मक शक्तियों का होता है विनाश : आचार्य

सारवां के टिकोरायडीह गांव में शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन

सारवां. विश्व कल्याण जगत बंधुत्व के साथ मातृ शक्ति की रक्षा और क्षेत्र की खुशहाली को लेकर टिकोरायडीह गांव में आयोजित श्रीश्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को हुआ. इस अवसर पर आचार्य संजय मिश्रा के आचार्यत्व में 21 वैदिक पंडितों के द्वारा वैदिक ऋचाओं के पाठ के साथ अरणी मंथन (यज्ञ विधि) कर यज्ञ कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित की गयी. यजमान अजित ठाकुर शास्त्री की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रथम आहुति दी गयी. वहीं, ग्रामीणों की ओर से यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर परिवार की श्री समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर आचार्य ने कहा कि मां आदि शक्ति देवी पार्वती और देवाधिदेव महादेव के संयुक्त शक्तियों के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शिव शक्ति महायज्ञ किया जाता है. इस यज्ञ से आध्यात्मिक मार्ग प्रशस्त होता है. यज्ञ से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध हो जाता है. यज्ञ कुंड में तिल जव, घी, मधु के साथ अन्य द्रव्यों की आहुति दी जाती, जिससे निकलने वाले धुएं से नकारात्मक शक्तियों का विनाश हो जाता है. साथ ही सकारात्मक शक्तियों का आगमन होता है, जिससे क्षेत्र में खुशहाली आती है साथ ही संकटों का नाश हो जाता है और धन-धान्य से धरा परिपूर्ण हो जाती है. यज्ञ संचालन में अध्यक्ष सुबल किशोर ठाकुर, सचिव तुसार ठाकुर, कुणाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष अवनीकांत ठाकुर, संचालक ओंकार ठाकुर के साथ यज्ञ समिति और ग्रामोत्थान समिति के सदस्य लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel