प्रमुख संवाददाता, देवघर : केकेए़न स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी. अपने संबोधन में डीसी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण ही हमें आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि देवघर जिला प्रशासन जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, आवास, महिला एवं बाल कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, पर्यटन, कृषि, पशुपालन समेत सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं. श्री लकड़ा ने कहा कि हाल ही में संपन्न श्रावणी मेले में लगभग 55 लाख कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक और बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे जलवायु परिवर्तन से निबटने और सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर संकल्प लें. उन्होंने कहा कि अच्छी आदतें अपनाकर हम प्रकृति की रक्षा और समाज के विकास में योगदान दे सकते हैं. इस अवसर पर देवघर वासियों ने विकास व एकता का संकल्प लिया. समारोह में सबसे पहले डीसी ने ध्वजारोहण किया और आकर्षक परेड का निरीक्षण कर आरके मिशन के बैंड की धुन पर मार्च पास्ट को सलामी दी. मौके पर डीसी ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. हाइलाइट्स पर्यावरण संरक्षण और विकास की दिशा में सामूहिक प्रयास का संकल्प लेने की जरूरत : डीसी 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देवघर ने लिया विकास व एकता का संकल्प डीसी ने फहराया राष्ट्रध्वज, दी सलामी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

