सारठ . उर्स मेला के छठे व अंतिम दिन दूर-दूर से हजारों जायरीनों ने मखदूम बाबा के मजार पर पहुंचे और चादरपोशी की. देर शाम को आठ बजे के बाद से ऑटो, टोटो और बड़े- छोटे वाहनों से हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों व अन्य धर्मों के लोग भी चादरपोशी के लिए मजार में पहुंचे. भीड़ बढ़ने के बाद बीडीओ चंदन कुमार सिंह ,सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा, थाना प्रभारी सूरज कुमार, 20सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्ज़ा मेला क्षेत्र पहुंचे. वरीय अधिकारियों ने मेले में तैनात दंडाधिकारी अक्षय सिन्हा, कर्मचारी रंजीत झा, अहमद अली, मोहन मेहरा, डेविड गुड़िया समेत कई दंडाधिकारियों को मुस्तैद होकर ड्यूटी करने कि हिदायत दी. लोगों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय वॉलंटियर भी चादरपोशी के लिए पहुंचने वाले लोगों की मदद करते दिखे. वॉलंटियर बारी-बीरी से लोगों को कतारबद्ध कर मजार पर सजदा करने के लिए लोगों को भेज रहे थे. मजार पर आने वाले वालों में कई अकदीतमंद चादर व प्रसाद लेकर बैंडबाजा के साथ चादरपोशी के लिए पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने गुलाब जल व इत्र भी मखदूम बाबा को चढ़ाया. इस दौरान लोगों ने दुआएं मांगी वहीं कई लोगों ने अपनी मन्नत पूरी होने पर बाबा का शुक्रिया अदा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है