मधुपुर. शहर के भेड़वा के नबी बक्श रोड स्थित हजरत अब्दुल लतीफ शाह मस्तान बाबा का 40 वां दो दिवसीय उर्स पाक 16 मई से प्रारंभ हो गया है. पहले ही दिन बाबा के दरबार में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और चादरपोशी की. बताया जाता है कि बिहार, झारखंड और बंगाल से सैकड़ों की संख्या में जायरीन अपनी मुरादें लेकर यहां पहुंचे हैं. श्रद्धालु दरगाह पर दुआएं, फातिहा, चादरपोशी और अकीदत के साथ अपनी मनोकामनाएं बाबा के दर पर रखते हैं. उर्स के दौरान मस्जिद कमेटी के सदस्य दूर-दराज से आने वाले जायरीनों की सेवा में लगे हुए है. जगह-जगह पानी, शरबत और लंगर की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो और सभी उर्स पाक का पूरा आनंद ले सकें. इस अवसर पर कमेटी के सदस्य मोहम्मद अजहर अल्लाह, राशिद खान, मो. अख्तर, रामप्रवेश दास, दीपक दास, अब्दुल अजीज, अशरफ हुसैन, मुशर्रफ हुसैन, मो. मजीद सहित दर्जनों लोग आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. ——————— बिहार, झारखंड और बंगाल से बड़ी संख्या में पहुंच रहे जायरीन हजरत अब्दुल लतीफ शाह मस्तान बाबा का 40वां उर्स आरंभ मधुपुर के भेड़वा के नबी बक्श रोड में अकीदत के साथ मना सालाना उर्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है