22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : राज दरबार थीम पर बने अपर बिलासी पूजा पंडाल का डॉ सुनील खवाड़े ने किया उद्घाटन

पंचमी को शहर के अपर बिलासी पूजा पंडाल का उद्घाटन पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सह समाजसेवी डॉ सुनील खवाड़े ने किया. पंडाल के उद्घाटन के साथ मां भगवती का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया

देवघर. पंचमी को शहर के अपर बिलासी पूजा पंडाल का उद्घाटन पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सह समाजसेवी डॉ सुनील खवाड़े ने किया. पंडाल के उद्घाटन के साथ मां भगवती का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. डॉ खवाड़े ने बताया कि अपर बिलासी का पूजा पंडाल संताल परगना प्रमंडल का सबसे बड़ा और महंगा पंडाल है. पंडाल और पूजा का संपूर्ण खर्च करीब सवा करोड़ के आसपास है. पंडाल की भव्यता, सजावट, कारीगिरी दूर से दिखाई देती है. राजस्थान के राज दरबार की थीम पर पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगरों ने राजेश शृंगारी के मार्ग दर्शन में किया है. इस पंडाल को बनाने में एक माह से अधिक का समय लगा है. पिछले तीन साल से अपर बिलासी टाउन पूजा समिति का पंडाल सर्वश्रेष्ठ होता आ रहा है. पंडाल निर्माण में प्रयुक्त मेटेरियल इको फ्रेंडली है. साथ ही पंडाल में सुरक्षा के सारे उपाय किये गये हैं. जगह-जगह अग्निशामक यंत्र लगाये गये हैं. सुरक्षा को लेकर 28 गार्ड और चप्प-चप्पे में सीसीटीवी लगाया गया है. पंडाल में रोजाना प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा. पूरे परिवार के साथ अपर बिलासी पूजा पंडाल में लोग आ सकते हैं. सेल्फी जोन से भक्त पंडाल के साथ अपनी फोटो और वीडियो ले सकते हैं. पंडाल में बुजुर्गों के बैठने के लिए लाउंज बनाया गया है. जगह-जगह बड़े स्क्रीन लगाये गये हैं, ताकि श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हो. तीन अक्तूबर को विसर्जन होगा. इसके साथ ही पंडाल के समीप बच्चों के लिए झूला और पार्किंग की भी अलग से व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर संरक्षक रामेश्वर चक्रवर्ती, आजाद पाठक, अमियांशु दत्त द्वारी, शेष नाथ झा, प्रेमनाथ खवाड़े, मुकेश टोनी, अर्णव बोस, बाबन चक्रवर्ती, मनोज खवाड़े, राजू झा, अनुज चंदन, कौशल सिंह, गौरव, अमित जजवाड़े, बिट्टू, आशीष झा, नवीन शर्मा, प्रकाश भारद्वाज, उमेश मिश्रा, संतोष कुमार, राजकुमार, मन्नू, बापी आदि थे. हाइलाइट्स अपर बिलासी में संताल परगना का सबसे महंगा व भव्य पंडाल : खवाड़े

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel