मधुपुर . थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से बैंक जाने के लिए निकली छात्रा को गलत नियत से अपहरण कर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने का मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. घटना को लेकर अपहृत छात्रा के पिता के बयान पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. घटना के संबंध में छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी पिछले शुक्रवार को दिन 11 बजे घर से बैंक जाने की बात कहकर अपना आधार कार्ड, स्कूल और कॉलेज का सर्टिफिकेट आदि लेकर टोटो से निकली थी. दोपहर दो बजे तक जब बेटी वापस नहीं आयी तो उसका पता लगाने के लिए उसकी दो सहेली से जानकारी ली गयी. पिता ने बताया कि हालांकि दोनों ने कहा उनको कोई जानकारी नहीं है. वहीं इस दौरान मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से जानकारी मिली कि लालगढ़ के कमरान शेख और अंग्रेज शेख छात्रा को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहे थे. वहीं ग्रामीणों के साथ दोनों युवकों के पिता से पूछने पर जानकारी मिली कि उसका पुत्र भी घर से गायब है औफ युवक का मोबाइल स्विच ऑफ है. लड़की के पिता ने पुलिस से कहा है कि उसके बेटी की दो सहेली के सहयोग से आरोपित युवक कमरान और अंग्रेज ने उसे बहला फुसलाकर गलत नियत से अपहरण कर लिया है. वहीं अपहरण कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया है. इधर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर सारठ थाना क्षेत्र के बरमसिया में एक जनप्रतिनिधि के घर छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया. समाचार लिखे जाने तीनो को लेकर पुलिस के मधुपुर पहुंचने की सूचना थी,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है