संवाददाता, देवघर . पूर्व भारतीय क्रिकेटर सह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव सौरभ तिवारी ने अपने जन्मदिन पर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की. सौरभ तिवारी मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासनिक भवन के रास्ते गर्भगृह में प्रवेश कराया गया. गर्भगृह में उनके पुश्तैनी पुरोहित ने वैदिक विधि से षोडशोपचार पूजा संपन्न करायी. इसके बाद विधिवत संकल्प कराया गया. मंत्रोच्चार के बीच सौरभ तिवारी ने बाबा भोलेनाथ को दूध, दही, घी, मधु, अक्षत, बिल्वपत्र, फूल और गंगाजल अर्पित कर पूजा की. पूजा के बाद उन्होंने बाबा बैद्यनाथ, मां पार्वती, मां बगला, मां काली सहित देवी शक्ति की मंत्रोच्चार के साथ मंगल आरती की. आरती के बाद उन्होंने बताया कि राज्य, खेल जगत और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को भी बाबा बैजनाथ के चरणों में समर्पित किया. यह पूरे झारखंड के खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और क्रिकेट प्रेमियों की मेहनत का परिणाम है. बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद ही टीम की सफलता का आधार है और आगे भी झारखंड क्रिकेट नयी ऊंचाइयों को छूए, यही हमारी कामना है. इस दौरान मंदिर परिसर में समर्थकों और श्रद्धालुओं की भी मौजूदगी रही..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

