वरीय संवाददादाता, देवघर. नववर्ष पर सुरक्षित यात्रा करने व संभावित दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के इरादे से मंगलवार को यातायात विभाग की पुलिस ने नगर, जसीडीह, रिखिया और कुंडा थाना क्षेत्रों में मंगलवार को ड्रंकेन ड्राइव चेकिंग को लेकर जोरदार अभियान चलाया. सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 50 वाहन चालकों से एक लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.
पुलिस ने जसीडीह के टाभाघाट, रिखिया के लीला मंदिर, नगर थाना के रांगा मोड़ और कुंडा मोड़ पर वाहनों की सघन जांच की. जांच के दौरान पुलिस की टीम ने ब्रेथ एनालाइजर से चालकों के सांस की जांच की. कई चालक शराब के नशे में पकड़े गये, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी.इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम लोगों के बीच वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करवाते हुए जागरुकता फैलाना है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे अभियान नियमित चलाये जायेंगे. थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नववर्ष पर आनंद लें, मगर शराब पीकर वाहन न चलायें. सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि जानमाल की हानि न हो. अन्यथा पुलिस ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्र्वाई करने को बाध्य होगी.
इन सभी से भी वसूला गया जुर्माना
जसीडीह थाना इलाके के चालक संजय साह, दीपक सोरेन, गौतम दास व पप्पू मंडल, रिखिया थाना क्षेत्र के संतोष साह, कुंडा थाना क्षेत्र के सुधीन कुमार सहित धनबाद जिले के चिरकुंडा क्षेत्र के विश्व देवानंद कुमार के नाम शामिल हैं.
॰नववर्ष को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उठाया है एहतियातन कदम ॰ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्तीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

