21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : मोहनपुर के जमरो मोड़ से तिलकपुर तक 15 किमी टू-लेन होगी सड़क, 68 करोड़ का डीपीआर तैयार

मोहनपुर प्रखंड स्थित तिरनगर-सारवां पथ में जमरो मोड़ से तिलकपुर तक अब नयी टू-लेन सड़क बनेगी. 15 किमी लंबी सड़क आरओ से अब पीडब्ल्यूडी में तब्दील होगी.

संवाददाता, देवघर . मोहनपुर प्रखंड स्थित तिरनगर-सारवां पथ में जमरो मोड़ से तिलकपुर तक अब नयी टू-लेन सड़क बनेगी. लगभग 68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी. वर्तमान में आरइओ से निर्मित यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिससे आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 15 किमी लंबी सड़क आरओ से अब पीडब्ल्यूडी में तब्दील होगी. यह सड़क जमरो मोड़ से शुरू होकर रघुनाथपुर, गोरे, बेलाटांड़, सनबदिया, डुमरिया, बसबुटिया, पृथ्वीडीह होते हुए सोनारायठाढ़ी प्रखंड के तिलकपुर पीडब्ल्यूडी पथ तक जायेगी.

यह महत्वपूर्ण सड़क मोहनपुर व सोनारायठाढ़ी को सीधे जोड़ते हुए दो महत्वपूर्ण प्रखंडों को आपस में जोड़ देगी. पथ निर्माण विभाग ने इस सड़क का डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति दी है. विभागीय स्तर से डीपीआर की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी है. यह नया मार्ग तैयार होने से लगभग 150 गांवों के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. इस इलाके के लोगों को देवघर शहर तक पहुंचना आसान होगा, एंबुलेंस, स्कूल वाहन, मरीजों सहित दूध व सब्जी बेचने वाले किसानों के लिए यह रास्ता काफी सुगम बनेगा. किसानों के साथ-साथ छोटे कारोबारियों को अपने उत्पाद बाजार तक ले जाने में भी सुविधा मिलेगी. इस सड़क के बन जाने से देवघर से तीनगर–सारवां रोड होते हुए सीधे जमरो मोड़, रघुनाथपुर, डुमरिया होकर तिलकपुर सहित सोनारायठाढ़ी तक पहुंचना आसान हो जायेगा. देवघर से सोनायठाढ़ी जाने के लिए लंबा चक्कर काटकर घोरमारा व चंदनाठाढ़ी मोड़ होकर नहीं जाना पड़ेगा.

विधायक सुरेश पासवान ने विधानसभा में उठायी थी मांग

देवघर विधायक सुरेश पासवान ने जमरो मोड़ तिलकपुर तक इस सड़क के निर्माण की मांग विधानसभा में उठायी थी. विधायक ने पिछले सत्र में जमरो मोड़ से तिलकपुर तक की जर्जर आरइओ सड़क को पीडब्ल्यूडी में तब्दील कर निर्माण कराने की आवश्यकता बतायी थी. उन्होंने कहा था कि जर्जर सड़क की वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. स्कूली बच्चों सहित किसान व आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. विधायक की पहल पर पथ निर्माण विभाग ने सर्वे कर डीपीआर तैयार कराया व स्वीकृति दी गयी.

ग्रामीणों ने जतायी खुशी

जमरो मोड़ से तिलकपुर तक15 किमी टू लेन सड़क की तकनीकी स्वीकृति मिलने पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांग्रेस व राजद नेताओं ने खुशी जतायी है. कांग्रेस के युवा नेता अश्विनी मंडल, राजद नेता श्रीप्रसाद यादव, मुखिया विजय यादव, पूर्व मुखिया ललन यादव, मो मुस्तफा, बिनोद यादव, मिठ्ठू यादव, आशिक अंसारी आदि ने विधायक सुरेश पासवान के प्रति आभार जताया है. उक्त लोगों का कहना है कि विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए सैकड़ों गांवों की मांगों को पूरा किया है. सड़क के टू लेन बन जाने से पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयेगी व गांवों का संपर्क बढ़ने से शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार तक पहुंचने में सुविधा होगी. इस इलाके के लिए विकास की नयी राह खोलेगा.

*देवघर से सोनारायठाढ़ी की दूरी हो जायेगी पांच किमी कम*सारवां से दुमका जाने वालों के लिए होगी आसानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel