22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : बेकाबू कार की टक्कर से दो घायल, पीसीआर वैन, ऑटो व एटीएम को किया क्षतिग्रस्त

नगर थाना क्षेत्र के राय एंड कंपनी चौक के समीप सोमवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पहले पुलिस की पीसीआर वैन में टक्कर मारी, फिर बगल में खड़े ऑटो व सड़क किनारे फूल बेच रहे दो विक्रेताओं को भी चपेट में ले लिया.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के राय एंड कंपनी चौक के समीप सोमवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पहले पुलिस की पीसीआर वैन में टक्कर मारी, फिर बगल में खड़े ऑटो व सड़क किनारे फूल बेच रहे दो विक्रेताओं को भी चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों फूल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गये. कार की टक्कर से बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य गेट व एटीएम का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि दो फरार हो गये. घटना रात करीब 11:30 बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. आसपास मौजूद लोगों ने घायल फूल विक्रेताओं को तुरंत उठाया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों की पहचान हनुमान टिकरी निवासी राजा राय व ठाढ़ी दुलमपुर निवासी पिंटू रवानी के रूप में की गयी है. दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद वह सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य गेट में लगे कलेप्सेबुल ग्रिल व एटीएम शटर से जा टकरायी, इससे बैंक का मुख्य गेट व एटीएम का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट चुका है. घटना के तुरंत बाद नगर थाने की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और कार सवार दो युवकों को पकड़ कर थाने ले गयी, जबकि उनलोगों के दो साथी मौके से फरार हो गये. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त कर नगर थाने ले गयी. जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि चालक नशे में था या नहीं. उधर मंगलवार सुबह हिरासत में लिये गये युवकों को थाना से पीआर पर छोड़े जाने की जानकारी मिल रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. इस दुर्घटना ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और रात्रि गश्ती पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात तेज रफ्तार से वाहन चलाना आम बात हो गयी है, जिस पर रोक लगाना जरूरी है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हाइलाइट्स -नगर थाना क्षेत्र के राय एंड कंपनी चौक के पास हुई घटना -फूल विक्रेता हनुमान टिकरी के राजा राय और ठाढ़ीदुलमपुर के पिंटू रवानी घायल -कार बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य गेट सहित एटीएम शटर से जा टकरायी -दो युवकों को थाना ले जाकर की गयी पूछताछ, दो मौके से फरार -दुर्घटनाग्रस्त कार जब्त कर नगर थाना ले गयी पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel