मधुपुर. थाना क्षेत्र के भेड़वा नावाडीह में शनिवार देर रात चोरी की दो वारदात हुई. चोरों ने मोहल्ले के दो मकानों को निशाना बनाया. वहीं, चोरों ने अलग-अलग दो घरों में एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कामदेव दास के घर घुसकर अलमारी तोड़कर 25 भर चांदी के जेवर व 19 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. उधर, घोघन दास के घर घुसकर चोरों ने अलमारी में रखे करीब 25 भर चांदी के जेवरात व नकद दो सौ रुपये चोरी की कर ली. चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों घरों में पहुंचकर घटना की जानकारी गृहस्वामी से लिया. बताते चले कि एक दिन पूर्व पथलचपटी रोड स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में भी भीषण चोरी की घटना हुई थी. लगातार चोरी की घटना से लोगो में दहशत का माहौल है. हाइलार्ट्स: मधुपुर में एक ही रात दो घरों को बनाया निशाना एक ही रात में दो घरों को बनाया निशाना, पुलिस कर रही जांच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

