प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के खोरीपानन बॉर्डर पर बुधवार की देर रात को जिला खनन विभाग ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान गिट्टी लोड दो हाइवा को ओवरलोड रहने के कारण जब्त किया गया. अभियान का नेतृत्व खान निरीक्षक आकाश कुमार सिंह ने किया. दोनों वाहन जब्त कर थाना को सौंप दिया गया. अभियान के दौरान दर्जनों वाहनों को रोक कर कागजात समेत ओवरलोड की जांच की गयी. विभाग को सूचना मिल रही थी कि इन रास्तों से चालक द्वारा ओवरलोड खनिज का परिवहन किया जाता है. सूचना मिलने के बाद पदाधिकारी ने देर रात को औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान हाइवा बीआर 52जी 7831 व बीआर 46जीए 2261 को रोका और कागजात की मांग की. इस दौरान ओवरलोड रहने के कारण दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया. मौके पर विभाग के अन्य कर्मी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

