27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : वेद भवन में विश्व शांति की कामना लेकर श्रीश्री ठाकुर पूजा, स्वस्ति- महायज्ञ यज्ञ व धर्म ग्रंथ का हुआ पाठ

देवघर के सत्संग आश्रम में दो दिवसीय वैशाख महोत्सव शुरु सोमवार को शुरू हुआ, जिसमें देश के कोने -कोने से शिष्य आये हुए है. पहले दिन विश्व शांति की कामना को लेकर ठाकुर पूजा हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, देवघर. सत्संग आश्रम में सोमवार व मंगलवार को दो दिवसीय वैशाख उत्सव को लेकर आयोजन शुरू हुआ. उत्सव में हिस्सा लेने के लिए देश के कोने-कोने से सहित करीब एक हजार आश्रमों से आये शिष्यों ने हिस्सा लिया. अनुयायियों को ठहराने के लिए शहर के सभी होटल, लॉज व अन्य आवासन स्थल रविवार दोपहर बाद से ही बुक कर लिये गये थे. वैशाख उत्सव की शुरुआत सोमवार को आश्रम में ब्रह्म मुहूर्त वेद मांगलिकी और नहवत से हुई. उसके बाद उषा कीर्तन का आयोजन किया गया. सुबह 5:20 बजे ठाकुर बंगला में समवेत प्रार्थना हुई. इसके बाद यहां श्रीश्री आचार्य देव के द्वारा नववर्ष पुरुषोत्तम स्वस्ति तीर्थ महायज्ञ का उद्बोधन श्रीश्री आचार्य देव ने किया. इसके बाद श्रीश्री ठाकुर के अमीय ग्रंथादि का पाठ किया गया. सुबह 7:30 बजे वेद भवन में विश्व शांति की कामना लेकर श्रीश्री ठाकुर पूजा, स्वस्ति- महायज्ञ यज्ञ और धर्म ग्रंथ आदि का पाठ किया गया. सुबह नौ बजे मंडप में ऋत्विक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सुबह 10:30 बजे आनंद बाजार में श्रीश्री ठाकुर व बड़ मां की पूजा व भोग निवेदन के बाद आये भक्त आनंद बाजार में शाम छह बजे तक प्रसाद ग्रहण करते दिखे. वहीं शाम 7:30 बजे साधारण सभा हुई. रात नौ बजे श्रीश्री ठाकुर व बड़ मां का भोग निवेदन, 9:16 बजे संगठनात्मक बैठक व विचित्रा नुष्ठान उसके बाद आनंद बाजार में प्रसाद ग्रहण के बाद पहले दिन का कार्यक्रम संपन्न किया गया. वहीं मंगलवार को पाठ, कीर्तन, प्रार्थना के बाद नववर्ष के उपलक्ष्य में परम प्रेमय श्रीश्री ठाकुर प्रदत्त आशीष वाणी का पाठ दोपहर 3:30 बजे ठाकुर बंगला में मातृ सम्मेलन, संध्या 6:05 बजे समवेत प्रार्थना, नाम जाप व ग्रंथ का पाठ किया जायेगा. दा हाउस में 7:30 बजे शाश्वत सम्मेलन के बाद उत्सव समाप्ति की घोषणा की जायेगी और आनंद बाजार में प्रसाद कार्यक्रम के बाद विधिवत समापन किया जायेगा. ॰देवघर के सत्संग आश्रम में दो दिवसीय वैशाख महोत्सव शुरु ॰देश के कोने-कोने से आये उत्सव में शामिल हुए अनुयायी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel