21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहिया को मिला वेक्टर जनित रोगों से बचाव का प्रशिक्षण

पालोजोरी : रेपिड डायग्नोस्टिक कीट से मलेरिया जांच व स्लाइड तैयार करने का मिला प्रशिक्षण

पालोजोरी. सीएचसी सभागार में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी की अध्यक्षता में वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक कलस्टर से पांच-पांच सहियाओं ने हिस्सा लिया. उन्हें वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इसमें मुख्य रूप से मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जपानीज एन्सेफेलाइटिस एवं कालाजार रोग के बारे में बताया गया. साथ ही वीबीडी जनित रोगों से बचाव के अलावा इसकी रोकथाम व सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में भाग ले रही सभी सहिया को क्षेत्र में सभी बुखार पीड़ितों का मलेरिया स्लाइड तैयार करने व उनका रेपिड डायग्नोस्टिक किट से रक्त जांच करने का निर्देश दिया गया. इसके माध्यम से सहिया को बताया गया कि किस तरह से मलेरिया स्लाईड तैयार करना है और लोगों को किट के माध्यम से मलेरिया टेस्ट करना है. आरडीके से मलेरिया की जांच तत्काल होती है. इस दौरान सभी को बताया गया कि लोगों को वीबीडी से बचाव के लिए सप्ताह में एक दिन ड्राइ डे मनाना चाहिए. इसके लिए ग्रामीणों को प्रेरित व प्रशिक्षित किया जाये. ड्राइ डे में सभी लोग अपने घरों में गमले व वैसे बर्तन जहां पानी जमा रहता है उससे पानी को खाली करें. ताकि इन जगहों पर मच्छर पनपने न पाये. इसके साथ ही लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें. किसी भी तरह का बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रक्त का जांच कराएं. मौके पर एमटीएस गौतम कुमार, बीपीएम प्रमोद कुमार, बीएएम अमित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, एमपीडब्ल्यू रोहित कुमार, पीरामल से रीता सिंह, बीटीटी सुनीता चौड़े आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : रेपिड डायग्नोस्टिक कीट से मलेरिया जांच व स्लाइड तैयार करने का मिला प्रशिक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel