मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को स्मार्ट पीडीएस की जानकारी दिये जाने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी डाॅ हरेरामजी दिनकर, जिला से आये प्रशिक्षक रितेश कुमार व चंदन कुमार मिश्रा ने स्मार्ट पीडीएस की जानकारी शहरी क्षेत्र के 44 व ग्रामीण क्षेत्र के 74 पीडीएस दुकानदारों को दी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य डीलर को स्मार्ट पीडीएस से अवगत कराना है, जिससे कार्डधारी को स्मार्ट पीडीएस एप का उपयोग करते हुए राशन समय पर उपलब्ध कराया जा सके. कहा कि इस एप के उपयोग से तेज गति से कार्डधारी को राशन उपलब्ध कराया जा सकेगा. इससे कार्डधारी को अत्यधिक समय तक डीलर्स के दुकान पर राशन लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि इस एप के उपयोग से डीलर अपने स्टॉक व वितरण की सटीक जानकारी समय पर रख सकेंगे. साथ ही राशन तेजी से वितरण कर पाएंगे. मौके पर मुख्तार आलम, मुन्ना सोरेन, मनमोहन सिंह, हीरा मुनि मुर्मू, जिया मुनि बेसरा, गीता देवी, ताजुद्दीन शेख, मनोज कुमार यादव, पार्वती देवी, अर्जुन रवानी, महादेव मुर्मू, जगन्नाथ रजवार, शबनम प्रवीण, शांति देवी, विजय कुमार पांडे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

