सारवां. जिला भीबीडी पदाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में डॉक्टर बीके सिन्हा की देखरेख में सारवां-सोनारायठाढ़ी के ग्रामीण प्रैक्टिशनर्स के एकदिवसीय वेक्टर जनित रोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया . मौके पर उन लोगों को वेक्टर जनित रोग मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस आदि बीमारियों के लक्षण उसके पहचान और उससे बचाव को लेकर जानकारी दी गयी. इस अवसर पर कहा कि अगर ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की बीमारी के मरीज अगर पाये जाते हैं, तो अविलंब सीएचसी में उसकी जांच करायें, जिसकी दवा निशुल्क दी जाती है. प्रैक्टिशनर्स को कहा कि आप नियमित रूप से देहाती क्षेत्र का भ्रमण करते हैं. विशेष कर उक्त बीमारियों से ग्रसित लोगों पर विशेष नजर रखें और इसकी सूचना सीएचसी को दें, साथ ही मरीजों के परिजनों को जांच कराने के लिए प्रेरित करें. मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, बीडीएम प्रशांत कुमार, पिरामल के सागर कुमार, ग्रामीण प्रैक्टिशनर्स दिनेश कुमार, रंजीत कुमार पंडित, दीपक कुमार, राजेश कुमार वर्मा,अशोक कुमार वर्मा, कन्हैयालाल यादव, श्रीकांत वर्मा, विभीषण कुमार, दीपक वर्मा, विजय वर्मा, बलराम कुमार मंडल, राजेंद्र वर्मा, जगन्नाथ मंडल, शुभम कुमार, जगदीश कुमार, तपन कुमार, अशोक कुमार आदि ग्रामीण प्रैक्टिशनर्स ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

