प्रतिनिधी, जसीडीह : आसनसोल- झाझा सेक्शन में अप व डाउन लाइन में रविवार की सुबह 08:25 से दोपहर 03:17 बजे तक सात घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया. इस दौरान ट्रेनों का पहिया थम गया. कई ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि कुछ ट्रेनों को रि-शेड्यूल व डायवर्ट किया गया. इस दौरान रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों ने जसीडीह स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म नंबर एक और दो के बीच पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) का निर्माण किया गया. वहीं मथुरापुर-शंकरपुर सेक्शन में सीमित ऊंचाई वाले सब-वे नंबर 24, सिमुलतला-घोरपारन सेक्शन में सब-वे 36 के निर्माण व सिमुलतला स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज को हटाया गया. इस अवधि में अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इस कारण 11 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहीं. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों की दूरी कम की गयी, तो कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाया गया. वहीं दर्जनों ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं. इससे जसीडीह स्टेशन पर रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री अपने-अपने ट्रेनों की प्रतिक्षा प्लेटफाॅर्म व स्टेशन परिसर के अन्य स्थानों पर बैठ कर करते दिखे. स्टेशन से रवाना होने वाले पहली ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि ट्रेनों के रद्द व विलंब होने की जानकारी रेलवे द्वारा पूर्व में ही दी गयी थी. साथ ही जसीडीह स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर कई यात्रियों ने अपनी यात्रा टिकट रद्द कराये. विलंब से चली ट्रेनें 22499 देवघर-वाराणासी वंदे भारत एक्सप्रेस चार घंटे 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस 4:30 घंटे 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सात घंटे 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 6:30 बजे 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस पांच घंटे 12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस पांच घंटे 22197 कोलकाता-झासी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस चार घंटे 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस डेढ़ घंटे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है