22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पालोजोरी में ज्वेलरी दुकानों में सेंधमारी, चोरों ने ढाई लाख के आभूषण चुराये

पालोजोरी बाजार में दो जेवर दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना

पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित दो जेवर दुकानों को गुरुवार की रात को चोरों द्वारा निशाना बनाया गया है. इस दौरान दो किलो चांदी के आभूषण की चोरी हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये बतायी जा रही है. बताया गया कि पालोजोरी थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. सेंधमारी की घटना बाजार स्थित बीपी ज्वेलर्स व श्री पोद्दार ज्वेलर्स में हुई. इस संबंध में श्री पोद्दार ज्वेलर्स के अजय पोद्दार ने बताया कि रात को दुकान बंद कर वे लोग घर चले गये थे. सुबह जब दुकान खोले तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. दुकान के सामने की दीवार में एक बड़ा सा सुराख बना हुआ था. काउंटर पर चांदी का जो भी सामान था वह नहीं था. इसके अलावा दुकान के पीछे जहां कारीगर जेवर बनाता था वहां पर रखा चांदी के आभूषण व चांदी गायब था. उन्होंने बताया कि चोरों ने लगभग दो किलो चांदी के जेवरातों की चोरी हुई है. अजय पोद्दार ने यह भी बताया कि चोरों ने पहले उसके बगल के बीपी ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी की. इसके बाद उस दुकान के अंदर से उसके दुकान में सेंधमारी कर दुकान में प्रवेश किया था. चोर दुकान से भागने के लिए एक बांस की सीढ़ी का भी उपयोग किया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर पालोजोरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं, करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण चोरी की बात बतायी जा रही है. दो माह पूर्व भी चोरों ने ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया था. चोरों द्वारा थाना से महज 100 सो 500 मीटर की दूरी पर इस तरह की घटना को अंजाम देने को लेकर लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं, वारदात से बाजार के लोग स्तब्ध है. कह रहे हैं कि चोरों द्वारा पुलिस को खुलेआम चैलेंज की बात कर रहे हैं. हाइलार्ट्स : पालोजोरी बाजार में दो जेवर दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर दिया वारदात काे अंजाम दो माह पूर्व भी ज्वेलरी दुकान में हुई थी चोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel