वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के मानसिंघी के समीप शुक्रवार को अज्ञात चोरों ने एक इनोवा कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप सहित जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग गायब कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. जमशेदपुर सोनारी निवासी और सत्य साईं सेवा ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार झा ने बताया कि वह अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ देवघर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. कार्यक्रम से पूर्व सभी लोग बाबा मंदिर पूजा करने पहुंचे थे.
इसी दौरान मानसिंघी के पास एक व्यक्ति ने पार्किंग शुल्क की मांग की. उन्होंने ऑनलाइन भुगतान करने की इच्छा जतायी, पर पार्किंग कर्मी ने ऑनलाइन भुगतान लेने से इनकार कर दिया और नकद भुगतान की बात कही. बताया कि नकद देने के लिये उन्होंने अपने लैपटॉप बैग से 25 हजार रुपये वाला लिफाफा निकाला और उससे पार्किंग शुल्क दिया. इसके बाद नकदी वाला लिफाफा उन्होंने अपनी जेब में रख लिया. गाड़ी लगाकर सभी मंदिर चले गये. इसी बीच उनके बैंगलुरू में रहने वाले भाई के मोबाइल में जीपीएस कनेक्ट होने से गाड़ी खोले जाने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही चालक को मौके पर जाने को कहा गया. चालक पहुंचा तो देखा कि कार के बायीं ओर का शीशा टूटा हुआ है और लैपटॉप बैग गायब है. बैग में लैपटॉप, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, चेकबुक व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे. मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग कर चोरी हुई लैपटॉप खोजने का आग्रह किया गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.हाइलाइट्स
॰ चालक के साथ इनोवा में आये सभी लोग पूजा करने गये हुए थे बाबा मंदिर॰बैग में लैपटॉप, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, चेकबुक व कई अहम दस्तावेज थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

